फतेहपुर। बेशक 21 वीं सदी चल रही है। दुनिया तरक्की की राह पर आगे बढ़ रही है। इस राह को आधी आबादी और सुगम बनाने में जुटी है। यह आबादी हरेक क्षेत्र में अपनी मौजूदगी का अहसास अच्छे से करा रही है लेकिन सदियों पुरानी सोंच अभी भी समाज में मौजूद है।
ऐसा न होता तो एक और नवजात बच्ची को मरने के लिए न छोड़ दिया जाता। ऐसा किया गया और फिर कुत्तों के झुंड ने एक और बिटिया को खूबसूरत दुनिया देखने से पहले ही मौत के आगोश में धकेल दिया गया। जिसने भी मानवता को शर्मसार करने के साथ दिल को झकझोरने वाले मंजर को देखा।
किशनपुर थाना क्षेत्र के चंदापुर गांव के मोबाइल टावर के पास कुत्तों के झुड को देखा गया। काफी देर तक इनकी धमाचौकड़ी दिखने पर टावर कर्मी मौके पर पहुंचा। थोड़ी ही देर में ग्रामीण भी मौके पर पहुंचे तो नजारा देखकर अवाक रह गए। कुत्ते, एक नवजात बेटी के शव को नोच रहे थे। नवजात का एक पैर नोंच खाया गया था।
नवजात बच्ची को फेंके जाने और कुत्तों के नोच खाने की सूचना पर कुछ देर में ही मजमा लग गया। महिलाएं भी बड़ी संख्या में मौके पर पहुंच गईं। जिन्हें नवजात बच्ची के शव को इस तरह से मरने को छोड़ने वाली मां को लेकर काफी नाराजगी देखने को मिली। ऐसा माना जा रहा है कि एक और बेटी पैदा होते ही नाजायज संबंध की भेंट चढ़ गई।