Sonbhadra news: नारद मोह के साथ रामलीला का हुआ भव्य शुभारंभ

Sonbhadra news: अनपरा तापीय परियोजना आवासीय परिसर कॉलोनी स्थित रामलीला मैदान में रामलीला का विधिवत पूजा पाठ करके शुभारंभ किया गया l कार्यक्रम की शुरुआत गणेश पूजन से हुई मुख्य अतिथि एवं परियोजना के मुख्य महाप्रबंधक इं जे पी कटियार एवं ज्योतिपुंज महिला मंडल की अध्यक्षता श्रीमती सुमन कटियार ने संयुक्त रूप से रामलीला का उद्घाटन किया l रामलीला के व्यास ने मुकुट एवं शस्त्रों का पूजन कराया।

Sonbhadra news: also read- Sonbhadra news: नारद मोह के साथ रामलीला का हुआ भव्य शुभारंभ

तत्पश्चात नारद मोह का मंचन किया गया । मुख्य अतिथि इंजीनियर जे पी कटियार ने कहा कि रामलीला के द्वारा हमें जीवन के कई महत्वपूर्ण मूल्यों को सीखने को मिलता है जैसे माता-पिता का सम्मान, भाईचारे का महत्व, साहस, धैर्य और सच्चाई, अच्छाई की हमेशा जीत होती है हमें यह भी सीख मिलता है कि विपरीत परिस्थितियों में भी शांत रहने और अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करने की प्रेरणा देती है इसके अलावा रामलीला सांस्कृतिक और धार्मिक परंपराओं को बनाए रखने में मदद करती है, परिवार का महत्व बताती है श्री रामचंद्र जी के जीवन चरित्र को दर्शाता है, इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि एवं वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे जिसमें मुख्य रूप से इं दूधनाथ (महाप्रबंधक) अ और ब ताप श्रीमती रीना चतुर्वेदी, अधीक्षण अभियंता इं कर्मेंद्र सिंह, इं एस पी यादव, इं महेंद्र सिंह, कमांडेंट नीतीश कुमार तोमर, असिस्टेंट कमांडेंट डी के शर्मा, अधिशासी अभियंता इं अदालत वर्मा, इं परमेंद्र चौधरी, ज्योतिपुंज महिला मंडल की सचिव श्रीमती अभिलाशा यादव एवं अन्य कार्यकारी उपस्थिति रही समिति के अध्यक्ष बीके आनंद एवं सचिव अभिषेक सिंह कार्यवाहक अध्यक्ष मुकेश जायसवाल, राजकुमार यादव, इंद्र कुमार सिंह, राजकुमार सिंह, बृज बिहारी यादव, राकेश जयसवाल, रविकांत गोड, श्याम बिहारी सिंह, जितेंद्र जायसवाल, प्रभाकर सिंह, समिति के अन्य पदाधिकारीगण एवं कॉलोनी रहवासी सैकड़ो की संख्या में उपस्थित रहे।

Show More

Related Articles

Back to top button