
Prayagraj News: यमुनानगर में करछना की सितारा और नैनी के कप्तान निषाद की शादी के बाद उनके बीच विवाद ने नया मोड़ ले लिया है। वहीं प्रयागराज में खूब सुर्खियां बटोर रहा है। गौरतलब है कि करछना की लड़की सितारा ने नैनी के एडीए कॉलोनी में रहने वाले लड़के कप्तान से शादी की। बाद में दूसरे से प्रेम होने की बात कह ससुराल से चोरी-छिपे निकल गई। वहीं अचानक मीडिया के समक्ष आकर सितारा ने यह बताकर सबको चौंकाया कि उसकी जिससे शादी हुई यानी कप्तान निषाद पहले से शादीशुदा और एक बच्ची का पिता भी है। सितारा का कहना है कि शादी के बाद जब वह ससुराल आई तो कप्तान ने अपनी पहली बीवी से बात भी कराई थी। सितारा से बात करते हुए उसने धमकी भी दी थी कि मेरे पति को छूना मत, वरना टुकड़े-टुकड़े कर दूंगी। सितारा ने अपने बॉयफ्रेंड के बारे में भी बताया की बहुत दिनों पहले बातें होती थी लेकिन जिस दिन से रिश्ता तय हुआ उसे दिन से बात करना छोड़ दिया था। उससे कोई संपर्क भी नहीं रखा। सितारा अब अपने पति के साथ नहीं रहना चाहती। उसका कहना है कि कप्तान शराबी भी है और बेरोजगार भी है। उसने तीन रातों तक मेरा उत्पीड़न किया। मुझे मारा पीटा और बाथरूम में बंद रखा। प्यास लगने पर मुझे बाथरूम का पानी पीना पड़ा। नई-नई शादी के बाद दोनों के बीच विवाद गहराता जा रहा है। दोनों ही एक दूसरे पर गंभीर आरोप लगा चुके हैं। वही दोनों का परिवार भी इस समय दुविधा में फंसा हुआ है। सितारा का कहना है वह पति के खिलाफ पुलिस में शिकायत करेगी। वही नैनी पुलिस का कहना है कि दोनों के परिजन ने लिखित और मौखिक रूप से आश्वासन दिया है कि यह पारिवारिक मामला है आपस में सुलझा लेंगे।
Prayagraj News: सत्रहवे दिन कोंराव तहसील में अधिवक्ताओं ने किया हड़ताल लगाए विरोधी नारे
बता दें कि नैनी के कप्तान निषाद की शादी 29 अप्रैल को करछना डीहा के रहने वाले लक्ष्मी नारायण निषाद की बेटी सितारा से हुई थी। दूल्हे कप्तान निषाद का कहना है कि सुहागरात के समय सितारा ने चाकू दिखाते हुए धमकी दी कि उसे छूना नहीं, छुआ तो 35 टुकड़े में हो जाओगे। वह किसी और की अमानत है। इसके बाद सितारा पलंग पर सो गई और कप्तान सोफे में। सितारा चाकू दिखाकर 3 रात धमकियां देती रही। आखिर कप्तान का धैर्य जवाब दे गया, जिसके बाद उसने अपनी मां को बात बताई। तब यह मामला खुला। कप्तान के पिता राम आसरे बताते हैं कि बहू को उन्होंने कमरे से बुलाया। पूछा कि क्या हो गया, तब उसने साफ-साफ कह दिया कि वह तो अमन से प्यार करती है। उसी के साथ रहना चाहती है। सितारा के पिता भी आए, लेकिन बात नहीं बनी। फ़िर मोहल्ले के लोगों को बुलाकर एक राजीनामा तैयार हुआ, जिसमें तय गया कि सितारा कहीं नहीं जाएगी, वो बहू बनकर यही रहेगी। अपने प्रेमी को भूल जाएगी। लेकिन फिर भी बंद कमरे के अंदर सितारा पति को परेशान ही करती रही।आखिरकार राम आसरे को ये मामला थाने तक ले जाना पड़ा।लेकिन इसबीच सितारा आधी रात को घर की दीवार से कूदकर अपने बॉयफ्रेंड के साथ भाग गई। कप्तान निषाद ने सितारा पर कई गंभीर आरोप मीडिया के समक्ष लगाया। इसके एक दिन बाद ही सितारा ने मीडिया के समक्ष आकर सबको चौंका दिया और कप्तान निषाद को पहले से शादीशुदा और एक बच्ची का बाप बताकर अपने साथ हुए ज्यादती का खुलासा किया तो पूरा मामला नया मोड़ लेता दिखाई पड़ा। बहरहाल इस पूरे हाई वोल्टेज मैरिटल ड्रामा में पुलिस की भूमिका अभी तक लेटेस्ट रही। अब देखना यह है कि दोनों पक्षों में समझौता होगा या फिर मामले को आगे ले जाया जाएगा।
रिपोर्ट- घनश्याम शुक्ला