Jammu Kashmir Earthquake -जम्मू-कश्मीर में एक बार फिर से भूकंप के झटके महसूस किए गए. इस बार किश्तवाड़ में भूकंप के तेज झटके आए. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक, मंगलवार सुबह आए इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 3.7 मापी गई. भूकंप आने से लोग बुरी तरह से सहम गए और अपने-अपने घरों से बाहर निकल आए. हालांकि इस भूकंप से अभी तक किसी भी प्रकार के जान या माल के नुकसान की कोई खबर सामने नहीं आई है.
Jammu Kashmir Earthquake -also read –Raipur -मंडी बोर्ड के विभिन्न पदों की भर्ती परीक्षा 25 को ० अभ्यर्थी डाउनलोड कर सकते है एडमिट कार्ड
भूकंप विज्ञान के लिए राष्ट्रीय केंद्र (एनसीएस) के मुताबिक, जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में मंगलवार सुबह 6.36 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए. एनसीएस ने एक बयान में कहा कि इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.7 मापी गई. ये भूकंप 20 फरवरी की सुबह 06:36 बजे आया. भूकंप की गहराई जमीन के भीतर 5 किमी नीचे थी.
बता दें कि इससे पहले कल यानी सोमवार 19 फरवरी को भी जम्मू-कश्मीर में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. ये भूकंप सोमवार शाम कारगिल के लद्दाख क्षेत्र में आया. इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्टकेल पर 5.2 मापी गई थी. सोमवार रात करीब 9:35 बजे आए इस भूकंप से भी किसी भी प्रकार के जान या माल का नुकसान नहीं हुआ था