यह फैसला जनहित में लिया गया है
अनपरा सोनभद्र।अधिशासी अधिकारी ऋचा यादव का फरमान सड़क पर दिखे मवेशी लगेगा जुमाना।बताते चले कि अनपरा बाजार में मवेशियों के झुण्ड चलने से राहगीरों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है।अधिशासी अधिकारी अनपरा नगर पंचायत ऋचा यादव ने समस्त पशु पालकों को अवगत कराया है कि अपने -अपने पशुओं को खूंटे बाँध कर रखे और दूध दुहने के बाद सड़क पर खुल्ला नही छोड़े । अक्सर देखा गया है अनपरा बाजार से रेनुसागर जाने वाली मुख्यमार्ग पर मवेशियों के झुण्ड चलने से राहगीरों को परेशानियों सामना करना पड़ता है।गौरतलब हो कि काशी मोड़ अनपरा बाजार से होकर रेनुसागर जा रही मुख्य मार्ग पर आम जन मानस आवागमन काफी रहता है । इतना ही नही मवेशियों के झुंड के सड़क चलने वक्त गन्दगी फैलाने के साथ-साथ अक्सर आपस मे सड़क पर लड़ती नजर आती है अब तक दर्जनों वाहन स्वामी घायल हो चुके है।किसी दिन कोई अप्रिय घटना न घट जाय।इसको देखते हुये
अधिशासी अधिकारी ऋचा यादव अनपरा नगर पंचायत के सभी पशु पालको को निर्देशित किया है कि अपने पशुओं की समुचित व्यवस्था रखे सड़क पर गन्दगी व दुर्घटना से बचाने में सहयोग करें नही तो उनके ऊपर वैधानिक कार्यवाही की जायेगी।और प्रत्येक मवेशी पर 500 रुपया का जुर्माना भी वसूला जाएगा।गौरतलब है यह फैसला जनहित में है जब मवेशी आपस मे सड़क लड़ते है उस समय जान जोखिम पड़ा रहता है।