IPS Prashant Kumar -आईपीएस प्रशांत कुमार को उत्तर प्रदेश का नया कार्यवाहक डीजीपी (डगप) बनाया गया है. प्रशांत कुमार अभी तक स्पेशल डीजी के पद पर कार्यरत थे. वर्तमान कार्यवाहक डीजीपी विजय कुमार ३१ जनवरी २०२४ को रिटायर हो रहे हैं. ऐसे में प्रशांत कुमार को यह जिम्मेदारी सौंपी गई है. प्रशांत कुमार को यूपी पुलिस में ‘सिंघम’ के नाम से भी जाना जाता है. हाल ही में उन्हें गैलेंट्री अवार्ड से सम्मानित किया गया है.
बता दें कि कार्यवाहक के तौर पर प्रशांत कुमार की नियुक्ति के बाद लगातार चौथी बार उत्तर प्रदेश में कार्यवाहक DGP की नियुक्ति हुई है. 1990 बैच के आईपीएस अफसर प्रशांत कुमार योगी सरकार के भरोसेमंद अफसरों में से एक माने जाते हैं. स्पेशल डीजी से पहले वे मेरठ के एडीजी भी रह चुके हैं.
IPS Prashant Kumar -also read-देर शाम के अंधेरे में श्रीराम ट्रांसपोर्ट द्वारा केजीएस सीमेंट को 4 से 8 टन तक कोयला ओवर लोड भेज कर लाखों के राजस्व पर लगा रही चुना।
तेज तर्रार पुलिस ऑफिसर प्रशांत कुमार मूल रूप से बिहार के सीवान जिले के रहने वाले हैं. बीती 26 जनवरी को प्रशांत कुमार को गैलेंट्री अवार्ड से सम्मानित किया गया है. ये चौथी बार है, जब प्रशांत कुमार को ये मेडल मिला है. उन्हें मुख्यमंत्री द्वारा पांच लाख के इनामी कुख्यात अपराधी उदयभान यादव को मुठभेड में मार गिराने पर 3 लाख का नकद इनाम मिल चुका है. इसके अलावा 3 नगद पुरस्कार के साथ-साथ अब तक कुल 109 कमंडेशन /प्रशस्ति पत्र उच्च स्तर से प्रदान किए गए हैं. मई 2025 में वो रिटायर हो रहे हैं.गौरतलब है कि यूपी सरकार द्वारा प्रशांत कुमार से पहले डीएस चौहान, आरके विश्वकर्मा और विजय कुमार को लगातार कार्यवाहक डीजीपी बनाया जा चुका है. करीब दो साल से यूपी पुलिस में कार्यवाहक डीजीपी से काम हो रहा है