Grand inauguration -लखनऊ में आज राजेश कुमार सभरवाल ने अपनी न्यू ज्वेलरी की दुकान श्री गणपति ज्वेलर्स का शुभारंभ अपने पुत्र की नानी के हाथों से फीता कटवा कर किया । इस मौके पर माधव सभरवाल मिसेज नवीन भसीन एवं चेतन गुंबर वा कई गणमन लोग मौजूद रहे साथ ही उनके परिवार के लोग भी ओपनिंग के समय मौजूद है व्हाई इस मौके पर दुकान के ओनर ने बताया कि वह लोग इससे पहले इस सोने चांदी के व्यापार से जुड़े हुए हैं यह हम लोग का नया शोरूम है जो कि लखनऊ के वृंदावन में खोला है और मेरा प्रयास है कि हम लोग यहां के आसपास लोगों को लेटेस्ट ज्वेलरी फैशन ज्वैलरी सिल्वर डायमंड जो भी लेटेस्ट डिजाइन है लखनऊ की जनता को इसी दुकान पर उपलब्ध कराए से यहां के आसपास की जनता को यह मालूम हो सके कि उनकी श्री गणपति ज्वेलर्स की दुकान पर क्या-क्या मिलता है और उचित रेट पर मिलता है साथी यह भी बताया कि उनके यहां पर जल्द ही कस्टमर के लिया के लिए कुछ नया आने वाला है। और अंत में कहा कि कि इस क्षेत्र की वह लखनऊ की जनता एक बार उनके दुकान पर आकर उनके कलेक्शन को देखे।
Grand inauguration -also read –Sambhal News :प्रेमिका से मिलने गया था प्रेमी, परिजनों ने रंगे हाथ पकड़ लिया, पंडित बुलाकर करवा दी दोनों की शादी
Reporter Nikhil Srivastava