Ram Mandir : श्रीरामनगरी अयोध्या में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर तैयारियां पूरी जोरों-शोरों से चल रही है। प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के VVIP शामिल होंगे। उनकी सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए जा रहे हैं। इसके मद्देनजर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने समीक्षा बैठक कर अधिकारियों को निर्देश भी जारी कर दिए हैं। प्राण प्रतिष्ठा के मुख्य आयोजन के दिन वीवीआइपी मूवमेंट के दौरान यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए स्पेशल कॉरिडोर बनाया जाएगा।
Ram Mandir :also read –UP News : अब 18 साल से कम उम्र के लोग नहीं चला पाएंगे दो-चार पहिया वाहन, तीन साल की होगी सजा
यह कॉरिडोर अयोध्या एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन समेत अयोध्या के प्रमुख क्षेत्रों को वीवीआइपी मूवमेंट के दौरान आपस में जोड़ेगा। मंडलायुक्त ने बताया कि करीब आठ हजार आमंत्रित आगंतुकों की आवभगत की तैयारियों का रोड मैप बन रहा है। संत समाज के करीब पांच हजार लोग इस कार्यक्रम में आमंत्रित किए गए हैं। इसके अलावा आमंत्रित वीवीआइपी आगंतुकों के मूवमेंट समेत अन्य कार्यक्रमों के विवरणों को संकलित कर उचित संचालन की व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाएगी। गणमान्यों के रहने के लिए 500 रिहायशी भवनों को होम स्टे में बदला गया है। अयोध्या में 21-22 सौ कमरे होम स्टे के तौर पर श्रद्धालुओं व पर्यटकों के लिए होंगे, जिन्हें होली अयोध्या एप के माध्यम से आरक्षित कराया जा सकता है।