सड़क सुरक्षा माह जागरूकता अभियान की भब्य शुरुआत
अनपरा ( सोनभद्र) हिण्डालको रेनूसागर पावर डिवीजन कारखाना परिसर स्थित केमिकल लैब सुरक्षा लॉन परिसर में सड़क सुरक्षा माह जागरूकता अभियान की भब्य शुरुआत समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रेनूसागर पावर डिवीजन के यूनिट हेड आर पी सिंह द्वारा हरी झंडी दिखाकर सुरक्षा रथ को रवाना किया गया। तत्पश्चात मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में सड़क सुरक्षा के महत्व के बारे में विस्तृत रूप से चर्चा करते हुए कहा कि गाडी चलाने के पूर्व सभी सुरक्षा के मानको को पूरा करना चाहिए अन्यथा छोटी सी भूल भयानक दुर्धटना का सबब बन सकती है,सुरक्षा हमारे जीवन में सर्वोपरि है, चाहे वह घर पर हो, सड़क पर हो या कार्यस्थल हो दुर्घटनाओं को रोकने और जीवन की रक्षा के लिए सुरक्षा उपायों को प्राथमिकता देना अति महत्वपूर्ण है,प्रत्येक व्यक्ति सुरक्षा के प्रति जागरूक हो जाये और किसी भी व्यक्ति को खरोच न लगे यही हमारा उद्देश्य है । उन्हेाने सड़क सुरक्षा नियमो का पालन करने हेतु सभी कर्मियो को प्रेरित किया तथा सड़क सुरक्षा को अपने दिनचर्या मे शमिल करने पर भी बल दिया, उन्होंने अन्त में कहा कि सड़क सुरक्षा से सम्बधित जानकारी सुरक्षा विभाग एवं ट्रांसपोर्ट विभाग द्वारा आस पास के तमाम लोगो को मुहिम चलाकर जागरूक किया जायेगा ।
मानव संसाधन प्रमुख शैलेश विक्रम सिंह ने ड्राईविंग करते समय हेलमेट पहनने व सीट बेल्ट बॉंधने को सुरक्षित ड्राईविंग के लिए अनिवार्य बताया, तथा कहा कि हमारा प्रबंधन सड्क सुरक्षा के प्रति सदैव गंभीर व जागरूक है,आये दिन हो रही सड़क दुर्घटनाओं को देखते हुए रेणुसागर प्रबंधन ने इसे गंभीरता से लेते हुए कॉलोनी परिसर में सुरक्षा कि दृष्टिकोण से सीट वेल्ट व क्रश हेलमेट अनिवार्य कर दिया गया, अब मोटर साइकिल / स्कूटर चालक व पीछे बैठे व्यक्ति को बिना क्रश हेलमेट कॉलोनी परिसर में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी जा रही है इसी क्रम में सञ्चालन विभाग प्रमुख गुलसन तिवारी ने सड़क सुरक्षा के नियमों की जानकारी देते हुए सुरक्षित ड्राईविंग की आवश्यकता पर बल दिया । इसके पूर्व समारोह का वखूबी संचालन कर रहे शैलेन्द्र सिंह सभी का आभार व्यक्त किया तथा सर्वप्रथम उपस्थित सभी को सुरक्षा सपथ दिलवाया । सड़क सुरक्षा कार्यक्रम के मुख्य अधिकारी कैप्टन रोहित देव द्वारा सड़क सुरक्षा से सम्बधित दुर्धटनाओ से बचने के लिए उपाय बताये गये। कार्यक्रम के संयोजक ट्रांसपोर्ट विभाग के अधिकारी मुकेश श्रीवास्तव,ने सड़क सुरक्षा को दिनचर्या में शामिल करने की अपील किया। क्रार्यक्रम में मुख्य रूप से मयंक श्रीवास्तव, मनु अरोड़ा, संजय श्रीमाली, मनीष सिंह , राजेश सैनी,अरविन्द सिंह, संदीप यावले, समीर आनंद, ललित खुराना, प्रणव सोनी आदि सहित मान्यता प्राप्त यूनियन के पदाधिकारी व सभी विभागों के विभागाध्यक्ष व श्रमिक गण मौजूद रहे।