

शाहगंज (सोनभद्र)। नव वर्ष में श्री राम जन्मभूमि प्राण प्रतिष्ठा अभियान समिति के द्वारा पूरे भारतवर्ष में पूजित कलश यात्रा कार्यक्रम विभिन्न जगहों पर आयोजित किया जा रहा है। जिस क्रम में विश्व हिंदू परिषद के बैनर तले शाहगंज में 31दिसंबर को पूजित अक्षत कलश यात्रा निकली जाएगी जिसमें राम भक्तों को श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में सम्मिलित होने हेतु निमंत्रण भी दिया जाएगा। नगर संयोजक सनी गुप्ता ने बताया कि आगामी रविवार को दोपहर 12बजे पूजित अक्षत कलश यात्रा शाहगंज हनुमान मंदिर तिराहे से दोपहर 2बजे शाहगंज राजपुर रोड स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर से होते हुए संगम नगर पेट्रोल पंप तक जाएगी तथा यात्रा फिर वापस संकट मोचन हनुमान मंदिर पर वापस आएगी। आकाशबली ने अक्षत कलश यात्रा में राम भक्तों से अधिक से अधिक संख्या में सम्मिलित होने की अपील की है।