Up News -लखनऊ में आज दयाल पैराडाइज के मालिक और वरिष्ठ समाज सेवी साथ ही भाजपा के एक कर्मठ नेता राजेश सिंह दयाल ने आज कुछ क्षण अपने मीडिया के साथ बातचीत करते हुए बताया कि उन्होंने अब चुनाव लड़ने का मन बना लिया है आप को बता दे राजेश सिंह दयाल का जन्म 1968 में वाराणसी में हुआ था और उनका पालन-पोषण लखनऊ में हुआ। उन्होंने 1997 में व्यवसाय में कदम रखा और अपनी कंपनी,दयाल ग्रुप ऑफ़ कंपनीज़ की स्थापना की,जो रियल एस्टेट, शिक्षा और फिल्म निर्माण में है।और अचानक बेटे कुंवर यशार्थ की मृत्यु के बाद से समाज सेवा मे लग गए और उसके बाद गरीब,मजलूम लोगो के लिए आय दिन कुछ न कुछ करते रहते है |
Up News – also read –Viksit Bharat Sankalp Yatra -विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम नायकपुरवा गांव में हुआ आयोजित
राजेश सिंह दयाल कई वर्षों से लगातार जनता की सेवा में कार्यरत है लेकिन उनके मन में कहीं ना कहीं अभी भी लगता है कि शायद जनसेवा का धर्म पूरी तरह से नहीं निभा पा रहे हैं इसी वजह से उन्होंने 2024 के लोकसभा चुनाव में सांसदी का चुनाव लड़ने का मन बना लिया है की चुनाव जीतने के बाद जो कार्य अभी तक आम जनता के लिए नहीं कर सके है वह भी सारे कार्य आम जनता की सेवा के लिए कर सके|
संवाद-दाता – निखिल श्रीवास्तव