तीन दिवसीय स्काउट गाइड का समापन
शाहगंज (सोनभद्र)। विकास खण्ड घोरावल के राजकीय बालिका इण्टर कालेज डोहरी मे तीन दिवसीय स्काउट गाइड का प्रशिक्षण अध्यनरत छात्राओं को दिया गया। जिसमें हिमालय उदबैज स्काउट सोनभद्र के प्रशिक्षणकर्ता अशोक कुमार ने छात्राओं को नियम प्रतिज्ञा, प्रार्थना, झंडा गीत, गाठ फाँस बंधन, बिना बर्तन के भोजन बनाना, तंबू निर्माण तथा प्राथमिक चिकित्सा के गुर छात्राओं को शिखाया गया। स्काउट गाइड कार्यक्रम के तिसरे दिन अस्थाई पांच तंबूओ मे छात्राओं ने बीना बर्तन प्रयोग किए सामुहिक रुप से बाटी-चोखा बनाया और उपस्थित लोगों ने बाटी-चोखा ग्रहण कर छात्राओं का उत्साहवर्धन किया। इस मौके पर प्रधानाचार्य डा० आरती सिंह, पूनम यादव, विभा सिंह, चन्द्र मोहिनी, डा० गीता यादव, किर्ती वर्मा, सुबाश चंद्र चतुर्वेदी, राधेश्याम सिंह व छात्राएं सबाना, खुशी, मुस्कान, अर्चना, सूफिया, सौम्या, प्रीति, प्रिया, सुहानी, रितु, अंशी, क्रांति मौजूद रही।