शाहगंज (सोनभद्र)। विगत वर्षों की भाँति इस वर्ष भी कस्बा स्थित जंग बहादुर सिंह इंटर कॉलेज में वृंदावन से आए हुए रासलीला कलाकारों द्वारा भव्य रासलीला कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। जिसका उद्घाटन मंगलवार को जय प्रकाश पांडेय ने राधा-कृष्ण की आरती कर व फीता काटकर किया। इस दौरान पूरा परिसर राधे-राधे नाम से गूंजायमान हो उठा। रासलीला कलाकारों द्वारा भगवान कृष्ण-राधा की भव्य झांकी और मोर नृत्य ने दर्शकों को भक्ति विभोर कर दिया। पूरा पंडाल राधे-राधे, कृष्णा-कृष्णा के नाम से गुंजायमान हो गया। रासलीला में व्यास दाऊ दयाल जी महराज ने राधा और कृष्ण की मनमोहन प्रसंग सुनाकर दर्शकों को भक्ति विभोर कर दिया। बतौर मुख्य अतिथि ने कहा कि कस्बे में वृंदावन से आए हुए कलाकारों द्वारा भव्य रासलीला का आयोजन विगत कई वर्षों से किया जा रहा है। आने वाले दिनों में यह कार्यक्रम और भब्य हो इसके लिए जो सहयोग होगा हम करेंगे। इस दौरान नवयुवक रासलीला कमेटी के पदाधिकारी मनोज केसरी, विमलेश सिंह पटेल, रिंकू श्रीवास्तव, राजकुमार केसरी, उदय सिंह पटेल, प्रभात केशरी, सुरेश सिंह पटेल, सुनील मौर्य, प्रदीप पांडेय, आलोक पटवा, आकाश बली सिंह, श्री प्रकाश सिंह, शंभू सोनी, राजेश, जुगलेश सोनकर, सीताराम सेठ, भानु केसरी, संदीप पटेल, पप्पू जायसवाल, सुशील सिंह, संतोष कुमार चौधरी, संदीप केशरी, अमृत गुप्ता व अन्य पदाधिकारी समेत सैकड़ो की संख्या में दर्शक मौजूद रहे।
Related Articles
केंद्रीय विद्यालय चोपन के छात्रों ने हिंडालको स्कूल ऑफ एक्सीलेंस में किया शैक्षिक भ्रमण
December 15, 2024
डी ए वी परासी के बच्चों ने वार्षिकोत्सव में दिखाई मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम की झलक
December 15, 2024