Viksit Bharat Sankalp Yatra -गांव-गांव और शहरी निकायों में जाकर सभी लक्षित लाभार्थियों को कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलाना ही मोदी की गारंटी वाली गाड़ी का लक्ष्य है। देश को समृद्धि की ऊंचाइयों में पहुंचाना हमारी डबल इंजन सरकार का संकल्प है। विकसित भारत संकल्प यात्रा को संबोधित करते हुए क्षेत्रीय विधायक ने यह बातें कहीं। कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के अधिकारी और कर्मचारियों ने संबंधित योजनाओं की जानकारी ग्रामवासियों को दी गई।
ब्लाक क्षेत्र के पंचमपुर और पोंगरी ग्राम पंचायत में विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन किया गया। शुभारंभ मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक ओममणी वर्मा ने मां सरस्वती के चित्र में दीपांजलि देकर की। विधायक ने कहा कि गांव गरीब किसानों और महिलाओं को आर्थिक और सामाजिक रूप से समृद्ध बनाना ही डबल इंजन सरकार की प्रतिबद्धता है। कोई भी भाई-बहन निराश न हों। सभी लक्षित पात्रों को जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए ही मोदी ने विकसित भारत संकल्प यात्रा आयोजित की है। बताया कि भारत को विकसित राष्ट्र बनाना ही हमारा सबका लक्ष्य है।
Viksit Bharat Sankalp Yatra -Also Read –Viksit Bharat Sankalp Yatra :जन-जन की गारंटी बनेगी विकसित भारत संकल्प यात्रा : दयाशंकर सिंह
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे खंड विकास अधिकारी प्रमोद कुमार सिंह ने उपस्थित ग्रामवासियों को अपने विभाग के माध्यम से मिलने वाली कई योजनाओं की संपूर्ण जानकारी दी। कृषि विभाग के तकनीकी सहायक अमित कुमार ने किसान सम्मान निधि व उन्नत बीज वितरण सहित अपने विभाग की योजनाओं की, स्वास्थ्य विभाग से फार्मासिस्ट संदीप दुबे ने आयुष्मान योजना, इफको के अतुल पटेल ने नैनो उर्वरक के प्रयोग और लाभ आदि की विस्तृत जानकारी दी। कार्यक्रम में उपस्थित किसान सम्मान निधि के लाभार्थियों को स्वीकृति प्रमाण पत्र दिए गए तथा लाभार्थियों से संवाद भी किया गया। सभी लाभार्थी किसानों ने किसान सम्मान निधि द्वारा खाद बीज आदि खरीदने में सहूलियत के बारे में अनुभव साझा किया और गर्मजोशी से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर जेईएमआई सुशील श्रीवास्तव, दोनो गांवों के ग्राम प्रधान, वरिष्ठ भाजपा नेता ओमप्रकाश पाण्डेय, वीरेंद्र द्विवेदी, आशा बहू ऊषा मिश्रा और रामपति गुप्ता, एएनएम पुष्पा राजपूत, वार्ड ब्वाय देवकुमार और रतीभान, समूह की महिलाओं और लाभार्थियों सहित सैकड़ों ग्रामवासी उपस्थित रहे।