वाल्टरगंज थानाक्षेत्र के तेनुआ व महादेवा गांव में चोरों ने गुरुवार की देर रात पांच घरों को अपना निशाना बनाया। घर में घुसे चोरों ने ताला तोड़कर कमरों में रखे सोने-चांदी के जेवरात व नकदी आदि चुरा लिया। सुबह घटना की जानकारी होने पर ग्रामीणों ने वाल्टरगंज पुलिस को सूचना दी। मौके पर फोरेंसिक टीम के साथ पहुंचे थानाध्यक्ष रामफल चौरसिया ने घटना की जांच पड़ताल की और जरूरी साक्ष्य एकत्र किए।
वाल्टरगंज थाना क्षेत्र के तेनुआ निवासी लैब टेक्नीशियन ओमप्रकाश चौधरी के घर के प्रथम तल पर पीछे के कमरे में लगे दरवाजे को तोड़कर चोर आलमारी व संदूक का ताला तोड़कर उसमें रखा सोने का हार कंगन, सोने का बिस्किट, चांदी के पावजेब, पायल,चांदी के 120 सिक्के आदि उठा ले गए।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए भारत संकल्प यात्रा,VBSYके लाभार्थियों से बातचीत करेंगे,इस कार्यक्रम में PM मोदी के अलावा कई केंद्रीय मंत्री,सांसद,विधायक और स्थानीय स्तर के प्रतिनिधि भी शामिल होंगे#PMModi #भारतसंकल्पयात्रा #विकसितभारतसंकल्पयात्रा #गीतावेद pic.twitter.com/V5Zp1WlZXc
— Ek Sandesh (@EkSandesh236986) December 9, 2023
इसी गांव के परशुराम के मकान के छत पर चढ चोर सीढी पर लगे दरवाजे का ताला तोड़कर घर में घुस गए। कमरे में रखे अलमारी व संदूक का ताला तोड़कर उसमे रखी सोने की झुमकी, मंगलसूत्र, पायल समेत अन्य सामान चोर उठा ले गए। थाना क्षेत्र के महादेव गांव निवासी निरंकारी त्रिपाठी के घर में खिड़की तोड़कर घुसे चोरों ने संदूक व आलमारी से 70 हजार रुपये, मंगलसूत्र झुमकी आदि चुरा लिया। छोटेलाल के घर में पीछे के दरवाजे से घुसे चोर कमरे का ताला तोड़कर उसमें रखी सोने की अंगूठी, लाकेट, मंगलसूत्र, पायल आदि चोरी कर ले गए। एसओ रामफल चौरसिया ने बताया कि जल्द ही चोरी की घटना का खुलासा कर लिया जाएगा। तेनुआ में सगे भाई दीवान चंद व लालचंद एक ही घर में रहते हैं उनके घर के पिछले दरवाजे को तोड़कर चोर जमीन के अंदर गड्ढा खोदकर प्लास्टिक के बोरे में छिपाए गए सोने चांदी के जेवरात चुरा ले गए। इस घटना से सभी घर वाले हतप्रभ हैं।