युनाइटेड भारत सोनभद्र। राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग के निर्देश के क्रम में जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह व पुलिस अधीक्षक डा०यशवीर सिंह के आदेश के क्रम में जिला बाल संरक्षण अधिकारी/ नोडल बाल श्रम उन्मूलन अभियान सुधांशु शेखर शर्मा के अध्यक्षता में थाना रावर्टसगंज मे बाल श्रम उन्मूलन अभियान चलाया गया अभियान के दौरान 05 बच्चो को बाल श्रम से मुक्त कराया गया जिला बाल संरक्षण अधिकारी द्वारा मौकेपर उपस्थित सभी लोगों को बाल श्रम न कराने की हिदायत देते हुए बताया गया कि बाल श्रम कराना कानूनन अपराध है। यदि कोई व्यक्ति किसी बालक से बाल श्रम करते हुए पाया गया तो उसके विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही होगी साथ ही क्षेत्र के लोगों को संदेश दिया गया की बच्चों को बाल श्रम में लिप्त न करके शिक्षा की धारा से जोड़ें। जिला बाल संरक्षण इकाई से ओ आर डब्ल्यू शेषमणि दुबे द्वारा बताया गया कि थाना रावर्टसगंज अन्तर्गत कस्बा मे बाल श्रम के विरूद्ध जागरूकता एवं रेस्क्यू हेतु ऑपरेशन मुक्ति अभियान चलाया गया चार संबन्धित नियोक्ताओं के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की गयी पाँच बच्चों को बाल श्रम से मुक्त कराया गया और बाल श्रम से मुक्त कराये गये बच्चों को मुख्य मन्त्री बाल सेवा योजन सामान्य से नियमानुसार जोड़ा जायेगा।
अभियान में जिला बाल संरक्षण अधिकारी/ नोडल बाल श्रम उन्मूलन अभियान सुधांशु शेखर शर्मा, श्रम प्रवर्तन अधिकारी शिवेंद्र प्रताप सिंह,बाल कल्याण समिति से सदस्य रंजना चौबे, जिला बाल संरक्षण इकाई से संरक्षण अधिकारी गायत्री दुबे, रोमी पाठक,परामर्शदाता सुधीर कुमार शर्मा ओ आर डब्ल्यू शेषमणि दुबे, मानव तस्करी रोधी इकाई से मुख्य आरक्षी धनंजय ,अमन द्विवेदी मौजूद रहे।