श्री धर्माधीश स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती जी ने कराया सम्पन्न
पूरे देश में सभी देवताओं का एक भी मंदिर नहीं है, लेकिन गौ माता सभी देवताओं की मंदिर है
युनाइटेड भारत करमा सोनभद्र। करमा ब्लॉक के ग्राम पंचायत बकाही में सोमवार को नवनिर्मित मंदिर में लोकेश्वर महादेव महाराज की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम विधि विधान पूर्वक संपन्न हुआ। आयोजन एवं मुख्य यजमान डा. अमरनाथ देव पांडेय की मौजूदगी में मुख्य अतिथि धर्म सभा जगतगुरु उत्तरनाम शंकराचार्य ज्योतिष पीठाधीश्वर बद्रीनाथ केदारनाथ श्री श्री 1008 श्री धर्माधीश स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती जी के कर कमलों द्वारा दोपहर में लोकेश्वर महादेव की मूर्ति का विधि विधान से प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम संपन्न हुआ। इसके बाद मुख्य यजमान सपत्नी जगद्गुरु शंकराचार्य की पूजा अर्चना कर उनका आशीर्वाद लिया। इस अवसर पर मंचाशीन जगद्गुरु शंकराचार्य ने कहा कि हिंदू एक स्वाभिमान का नाम है, जिसका सीर व्यूहि सबके सामने नहीं झुकता। उन्होंने कहा कि गौ माता एक पशु नहीं हैं, बल्कि सब देवताओं का चलता-फिरता मंदिर हैं और गौ माता सभी देवताओं की माता हैं। उन्होंने कहा कि पूरे देश में सभी देवताओं का एक भी मंदिर नहीं है, लेकिन गौ माता सभी देवताओं की मंदिर है। ऐसे में उनकी पूजा माता के रूप में हर सभी को करनी चाहिए और उनकी रक्षा, उनकी पूजा के लिए सभी को बचनबद्ध कराया। कहा कि देश में अमृतकाल चल रहा है, मगर सौ करोड़ हिंदूओं के देश में गाय काटी जा रही है, यह कहां तक उचित है। उन्होंने संकल्प दिलाया कि किसी भी दशा में गौ हत्या का समर्थन करने वालों को वोट न दें। इससे पूर्व मंचाशीन पुरोहित देवकी नंदन ने कहा कि जगद्गुरु शंकराचार्य ने पूरे हिंदुस्तान में 11 लाख शिव मंदिर का निर्माण कराने का संकल्प लिए हैं। कहा कि बड़े दुःख की बात है कि देश में हिंदूत्व वाली सरकार होने के बावजूद गौ माता का वध हो रहा है। अतिक्रमण के नाम पर काशी में छोटे-बड़े दर्जनों मंदिरों को ढ़हा दिया गया, लेकिन जहां भगवान शिव कैद हैं, उसे आज तक नहीं हटाया गया। गौ माता की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि गौ माता द्वारा हांथ चाटने से कैंसर जैसी गंभीर बीमारी भी दूर हो सकती है। इस मौके पर स्वामी हरसानंद, दीपक शास्त्री, गोबर गोपाल दास महाराज के अलावा राजेश्वरी देव पांडेय, डा. पारसनाथ मिश्र, डा. गोपाल सिंह, अशोक चौबे, गोपाल स्वरूप पाठक, योगेन्द्र नाथ देव पांडेय, डा. अनिल कुमार पांडेय, विनोद कुमार पांडेय, पंकज देव पांडेय, संगम पांडेय, सानू पांडेय, संकल्प पांडेय, सुशील देव, डा. कुसुमाकर, बजरंगी तिवारी, चंद्रकांत देव, राहुल देव, रमेश चौबे, बालेश्वर सिंह सहित क्षेत्र के हजारों लोग मौजूद रहे।