राजस्थान के अलवर जिले से एक दुखद खबर सामने आई है। जहां शादी वाले दिन एक दुल्हन ने 7 फेरे लेने से पहले जहर खाकर मौत को गले लगा लिया। आनन फानन में उसे अस्पताल ले जाया गया और डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। हैरान की बात यह है कि दूल्हा पंडित जी मंडप में इंतजार करते रह गए। आखिर में बारात घर के चौखट से वापस लौट गई।
शीतकालीन विधानसभा सत्र का आज तीसरा दिन है सत्र शुरू होने से पहले सपा नेता मनोज पांडे ने सरकार को घेरने का काम किया साफ तौर पर मनोज पांडे ने कहा की सरकार ने अभी तक 27परसेंट बजट खत्म नहीं कर पाई है फिर भी,बजट की मांग कर रही है मनोज पांडे ने कहा #Lucknow #ManojPandey #SamajwadiParty pic.twitter.com/Jk6Yb931Fy
— Ek Sandesh (@EkSandesh236986) November 30, 2023
जब दुल्हन के कमरे में पहुंच गए चार युवक
पूरी घटना अलवर शहर के पायल गार्डन में अलवर के लक्ष्मणगढ़ की रहने वाली सलोनी की शादी थी। जिसकी बारात अलवर शहर से ही आने वाली थी। दुल्हन के तैयार होने से ठीक पहले चार युवक उसके कमरे में पहुंच गए और वहां दुल्हन, दुल्हन की मां और मेकअप करने वाली ब्यूटीशियन के साथ मारपीट की। इसी बात से परेशान होकर दुल्हन तुरंत जहर खाया और फिर अस्पताल ले जाने के दौरान उसकी मौत हो गई।
मौत से पहले संगीत में जमकर नाची थी सलोनी
हालांकि अब तक जहर खाने के कारणों का पता नहीं चल पाया है लेकिन अब तक की पूछताछ में सामने आया कि जो युवक कमरे में घुसे थे उनमें से एक का नाम किशन था। जिनके जाने के बाद ही सलोनी ने जहर खाया। वहीं परिजनों का कहना है कि घटना के पहले सलोनी ने अपनी शादी को भरपूर इंजॉय किया। वो अपने संगीत में जमकर नाची थी। किसी भी सूरत में यह नहीं लग रहा था कि वह ऐसा कोई कदम उठा सकती है।
दुल्हन ने आखिर क्यों किया सुसाइड
हालांकि अभी सलोनी के मृत शरीर का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा। इसके बाद ही मौत के कारणों की स्थिति पूरी तरीके से पता चल सकेगी। हालांकि पुलिस इस मामले में सलोनी के परिवार से भी पूछताछ कर रही है लेकिन पुलिस की प्राथमिक इन्वेस्टिगेशन में वजह सामने नहीं आई है। पूरा जांच होने के बाद ही सच्चाई का पता चल सकेगा।