सोनभद्र।उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत उत्पादन निगम के अभियंताओं ने 1320 मेगावाट क्षमता वाली ओबरा सी परियोजना की 660 मेगावाट का क्षमता वाली पहली इकाई से उत्पादन हुआ शुरू।परियोजना प्रबंधन से लेकर शक्ति भवन तक पावर सेक्टर से जुड़े लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई।बताते चले कि उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत उत्पादन निगम के अभियंताओं ने बिजली को लेकर राज्य सरकार को बड़ी उपलब्धि दिलाई है। 660 मेगावाट क्षमता वाली पहली इकाई से उत्पादन हुआ शुरू।वह दिन अब दूर नही सोनभद्र पूरे भारत पावर हब के रूप में जाना जाएगा।इस अवसर पर डायरेक्टर इं. एसके दत्ता, इं. पीसी अग्रवाल, इं. एके राय, अच्युतेश कुमार, इं. रिनकेश कुमार, इं. अवधेश कुमार, इं. निखिल चतुर्वेदी, इं. सुनील कुमार ,ईं विनोद कुमार ,ईं आर एन अग्रवाल एवं ईं चांगमिन मौजूद रहे।