Rajouri Encounter Update : सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच एनकाउंटर में 5 जवान शहीद

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के राजौरी में शुक्रवार सुबह से चल रहे एनकाउंटर में अब तक 5 जवानों के शहीद होने की खबर है। राजौरी में कांडी के जंगलों में सुरक्षाबलों द्वारा सर्च अभियान चलाया गया। इस आतंकियों ने ब्लास्ट कर दिया और जवान ब्लास्ट की जद में आ गए। शनिवार को सेना ने राजौरी में एक आतंकवादी को मार दिया है जबकि एक अन्य घायल बताया जा रहा है।

सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच चल रहे एनकाउंटर के दौरान राजौरी में मोबाइल इंटरनेट सर्विस पर रोक लगा दी गई है। बताया जा रहा है कि पुंछ में 20 अप्रैल को सेना के ट्रक पर हमला करने वाले आतंकियों के खात्मे के लिए आर्मी सर्च ऑपरेशन चला रही है। आतंकियों के राजौरी में छिपे होने का इनपुट मिलने के बाद आर्मी ने कांडी के जंगलों में 3 मई को सर्च ऑपरेशन शुरू किया था, इसके 2 दिन बाद यानी शुक्रवार को सेना और आतंकियों का सामना हुआ। एनकाउंटर देर रात तक जारी रहा।

Show More

Related Articles

Back to top button