मध्यप्रदेश में शिक्षकों की लगी लॉटरी, मुख्यमंत्री शिवराज ने किया यह बड़ा ऐलान

भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार के फैसले को पलटते हुए घोषणा की कि शिक्षकों को अब पहले साल 70 फीसदी और दूसरे साल 100 फीसदी वेतन दिया जाएगा।

मुख्यमंत्री शिवराज ने नवनियुक्त शिक्षकों के प्रशिक्षण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि वे आज एक फैसला और कर रहे हैं, एक काम जो पिछली सरकार ने गलत किया था, उसको थोड़ा सुधार रहे हैं। अब पहले साल शिक्षकों को 70 फीसदी और दूसरे साल 100 फीसदी सैलरी दी जाएगी।

उन्होंने कहा कि चार हिस्सों में बांटना उन्हें न्याय नहीं लगता, तरसा- तरसा के देना ठीक नहीं लगता, इसलिए पहला साल अपनी (शिक्षकों की) परीक्षा का है तो 70 फीसदी और दूसरे साल अच्छा पढ़ाएं तो 100 फीसदी वेतन। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी वर्चुअल तरीके से संबोधित किया।

Show More

Related Articles

Back to top button