अनपरा/सोनभद्र,आज दिनांक 15/10/2023 को हिंदी विकास समिति अनपरा की अति आवश्यक बैठक हिंदी भवन अनपरा पर आयोजित की गई बैठक में समिति के पदाधिकारी की उपस्थिति में आगामी 16 दिसंबर 2023 को होने वाले अखिल भारतीय कवि सम्मेलन की रूप रेखा तय करते हुए इस कार्यक्रम को ऐतिहासिक/बृहद होने में आने वाले बिंदुओं पर विचार-विमर्श किया गया। बैठक में चर्चा-परिचर्चा के बाद देश के कुल 06 सर्वश्रेष्ठ कवियों को कवि सम्मेलन में आमंत्रित करने पर सहमति बनने के पश्चात उन्हें उक्त अखिल भारतीय सम्मेलन हेतु आमंत्रित भी कर दिया गया।इस आशय की सूचना समिति के मुख्य संयोजक राष्ट्रीय कवि कमलेश राजहंस द्वारा दी गयी।वही समिति के सचिव आर एन तिवारी व कोषाध्यक्ष अजय द्विवेदी ने बतलाया कि बैठक में यह निर्णय भी लिया गया कि परम्परानुसार हिन्दी विकास समिति जिले के एक वरिष्ठ पत्रकार को गणेश शंकर विद्यार्थी पुरष्कार तथा एक साहित्यकार को नागार्जुन पुरष्कार से भी सम्मानित करेगी।बैठक की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष इं. विनोद कुमार जी द्वारा की गई बैठक में प्रमुख रूप से मुख्य संयोजक कमलेश राजहंस, इं.एलबी यादव,इं.महेंद्र सिंह के साथ ई.भरत यादव,इं.उमेश पांडेय,इं.संजय महतो,आर एन तिवारी,अजय द्विवेदी,दिलीप मिश्रा,प्रभात चंद पाठक,आरपी सिंह, नागेश रस्तोगी इत्यादि लोग उपस्थित रहे।
Related Articles
छात्रों के सर्वांगीण विकास में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है-आरपी सिंह
December 24, 2024
Lucknow: अटल जी के पदचिह्नों पर चलकर मोदी ने भी प्रारंभ की स्वास्थ्य संबंधी अनेक योजनाएं
December 24, 2024