उद्घाटन मैच मुगलसराय ने जीतकर क्वार्टर फाइनल में किया प्रवेश
शाहगंज (सोनभद्र)। 23वाॅ स्व० चौधरी गोविंद सिंह स्मृति राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच सोमवार को गढ़वा (झारखंड) व मुगलसराय रेलवे के बीच खेला गया। उद्घाटन मैच के मुख्य अतिथि सपा नेता जयप्रकाश पांडेय व विशिष्ट अतिथि प्रकाश पाली क्लीनिक के डॉक्टर एच पी सिंह द्वारा फीता काटकर प्रतियोगिता का उद्घाटन किया गया। अतिथियों द्वारा खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करने के उपरांत मुगलसराय रेलवे के कैप्टन ने टास जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए गढ़वा की टीम ने निर्धारित 18 ओवरों में 9 विकेट खोकर 138 रन बनाऐ व विपक्षी टीम को 139 रनों का लक्ष्य दिया। गढ़वा टीम की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए रोहित सिंह ने 59 रन बनाए। मुगलसराय टीम से गेंदबाजी करते हुए अरमान ने तीन विकेट, सत्यम व अजमत ने दो-दो विकेट हासिल किया। जवाब में खेलने उतरी मुगलसराय की टीम ने 14.1 ओवर में तीन विकेट खोकर 139 रन बनाकर इस मैच को जीत लिया और क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। मुगलसराय टीम से बल्लेबाजी करते हुए जीत पटेल ने 52 रन एमडी आकिफ ने 34 रन बनाए गढ़वा टीम से गेंदबाजी करते हुए एकलाख ने दो विकेट हासिल किया। इस मैच के मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार कल्पनाथ चौबे व प्रशांत मिश्रा द्वारा जीत पटेल को दिया गया। इस मैच के निर्णायक अंपायर नारायन व नौशाद रहे। कमेंट्री अमृत गुप्ता ने व स्कोरिंग अनिल कनौजिया व प्रियांशु जायसवाल एवं ऑनलाइन स्कोरिंग कासिम हाशमी ने किया। इस मौके पर माला, सुनील, राजकुमार, प्रदीप, इरसान, सुरेश, पंकज, बबलू, नूरुद्दीन, शमशाद, रमेश, अजोध्या, संतोष, सुरेश, मुन्ना, अनिल, गोलू , वकार, अफरोज, खुर्शीद ह, छोटू, प्रशांत, सिंटू, अरुण, रसूल, शमशेर, अखिलेश, अजीत, अजय व दर्शक मौजूद रहे।