वैश्य अग्रवाल सभा बेहट के तत्वावधान में उत्तर प्रदेश के पूर्व राज्यमंत्री संजय गर्ग को बेस्ट ह्यूमन बीइंग एशिया अवार्ड 2023 मिलने पर उनका स्वागत एवं अभिनन्दन किया गया।
लखनऊ:#उप्रभारतस्काउट और #गाइडप्रादेशिकनिर्वाचन
— Ek Sandesh (@EkSandesh236986) December 7, 2023
मुख्यालय दिन भर नहीं खुला #निर्वाचनअधिकारी का दरवाजा
बंद कमरे में स्क्रुटनी का बहाना,नामांकन निरस्त करने की तैयारी#शिक्षानिदेशक डा0 महेंद्र देव सहित सभी प्रत्याशी,भारी संख्या में समर्थक स्क्रुटनी परिणाम का कर रहे इंतजार #lucknow pic.twitter.com/hwUGvQANvs
बृहस्पतिवार को बेहट कस्बे के मौहल्ला महाजनान स्थित प्राचीन शिव मंदिर के प्रांगण में वैश्य अग्रवाल सभा द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में पहुंचकर सर्वप्रथम पूर्व मंत्री संजय गर्ग ने महाराजा अग्रसेन जी के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व राज्य मंत्री संजय गर्ग ने कहा कि यह अवार्ड मुझे नहीं महाराजा अग्रसेन जी के आदर्श एवं संस्कारों के प्रतिपादन को मिला है। उन्होंने कहा कि महाराजा अग्रसेन की नीति सर्वसाधारण के हित की थी वह पूर्ण रूप से समाजवादी थे। जातिवाद, क्षेत्रवाद, वर्गवादी का वहां लेशमात्र भी स्थान नहीं था। उन्होंने कहा कि हमारा आदर्श बटोरने का नहीं बांटने का है। उन्होंने कहा कि आज समाज को एकजुट होने की बहुत जरूरत है।
उन्होंने कार्यक्रम के संयोजक वैश्य अग्रवाल सभा बेहट द्वारा किए गए इस आयोजन के लिए बहुत आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर मुख्य रूप से सचिन गर्ग, मोहित जैन, अवनीश अग्रवाल, अखिलेश बंसल, नरेंद्र बंसल, मुकेश सिंघल सोनी, वशिष्ठ गुप्ता, पूर्व प्रधान प्रदीप गुप्ता, समाजसेवी संजीव कर्णवाल उर्फ बॉबी, दिनेश सिंघल, डॉ गौरव गुप्ता, अनमोल अग्रवाल, हरित गर्ग, संजय गुप्ता, पंकज गुप्ता, विश्वास सिंघल, सुभाष बंसल,शंकर सिंघल, अंशुल सिंघल, पंकज गुप्ता एडवोकेट, प्रवीण बंसल एडवोकेट, पूर्व सभासद संजय गुप्ता, डॉ अनुज सिंघल, डॉ लक्ष्मीकांत गोयल, दिनेश सिंघल, सुरेश गुप्ता फतेहपुर, अंशुल सिंघल गंदेवड़, रविकांत सिंघल, डॉ अजय गुप्ता, सचिन बंसल, मोहित गुप्ता, हरि गर्ग, राकेश गर्ग, आशू गर्ग आदि वैश्य समाज के लोग मौजूद रहे।