रेणुपावर प्राथमिक पाठशाला रेनूसागर में वार्षिक खेलकूद का आयोजन सम्पन्न

अनपरा (सोनभद्र) रेनूपावर प्राथमिक पाठशाला के प्रांगण में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन प्रधानाध्यापिका डॉक्टर पूनम वार्ष्णेय के दिशा निर्देशन में संपन्न हुआ , कार्यक्रम का आरंभ मुख्य अतिथि दिशिता महिला मंडल की अध्यक्ष इंदू सिंह के द्वारा दीप प्रज्वलित करके किया गया ।इस अवसर पर दिशिता महिला मंडल की सचिव कविता श्रीमाली ,संयुक्त सचिव तूलिका श्रीवास्तव के साथ विभा सिंह, रमासिंह तथा आशा सैनी ने मुख्य रूप से उपस्थित होकर बच्चों का उत्साह वर्धन किया ।
अपने उद्बोधन भाषण में मुख्य अतिथि महोदया ने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा – कि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का विकास होता है ।

शारीरिक विकास वर्तमान समय में अत्यंत आवश्यक है । सूरज कक्षा – 5A, नीलेश – 5A, आदित्य साह- 5B तथा अनमोल 5 – स ने मशाल जलाकर दौड़ते हुए मैदान की परिक्रमा की । तदनन्तर छात्र अंशुमान केवट कक्षा -5A ने अपनी निष्ठा कर्तव्य एवं खेल भावना को शपथ के माध्यम से ज्ञापित करते हुए सभी खिलाड़ियों को खेल की शपथ दिलाई । इस अवसर पर बच्चों द्वारा जुम्बा नृत्य प्रस्तुत किया गया । इसके बाद कक्षा शिशु की मेंढक दौड़ तदुपरांत इसी क्रम में क्रमशः गोली चम्मच दौड़, जूता मोजा दौड़, केला दौड़ आदि मुख्य आकर्षण का केंद्र रहे । विक्ट्री स्टैंड पर खड़े बच्चों के उत्साह वर्धन हेतु नन्ही चीयर गर्ल्स सब का मन बरबस मोह रही थीं । प्रतियोगिता का समापन रिले रेस से किया गया ।इस रेस में भास्कर हाउस प्रथम एवं रवि हाउस द्वितीय स्थान पर रहा । इस सम्पूर्ण प्रतियोगिता एवं आयोजन को सफलतापूर्वक संपन्न कराने में समस्त शिक्षक -शिक्षिकाओं की अत्यंत सराहानीय भूमिका रही ।

Show More

Related Articles

Back to top button