‘राष्ट्रीय एकता दिवस 2023’ के अवसर पर, हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट ने भारत के महान शिल्पी और लौह पुरुष भारत रत्न श्री सरदार वल्लभ भाई पटेल की 147वीं जन्म जयंती पर “श्रद्धांपूर्ण पुष्पांजलि” कार्यक्रम का आयोजन किया । कार्यक्रम में, हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट के प्रबंध न्यासी हर्ष वर्धन अग्रवाल, न्यासी डॉ० रूपल अग्रवाल और ट्रस्ट के स्वयंसेवकों ने सरदार वल्लभ भाई पटेल जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित किया और देश में एकता और अखण्डता को बढ़ाने के लिए सभी से अपील की ।
हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट के प्रबंध न्यासी हर्ष वर्धन अग्रवाल ने इस अवसर पर बताया कि सरदार वल्लभभाई पटेल जी अपनी अत्यद्विनत प्रशासनिक नेतृत्व क्षमता के लिए प्रसिद्ध थे और उन्हें भारत का बिस्मार्क माना जाता है । उन्होंने स्वतंत्रता प्राप्ति के बाद देश की विभिन्न रियासतों का एकीकरण किया और अखंड भारत की नींव रखी । आज, भारत का नेतृत्व कर रहे हमारे माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी भी देश के विकास के लिए प्रयत्नशील हैं । जैसे सरदार वल्लभभाई पटेल जी ने देश को एक साथ लाने के लिए काम किया, माननीय नरेंद्र मोदी जी भी विश्वभर में भारत की एकता को बढ़ावा देने में योगदान कर रहे हैं और अंतरराष्ट्रीय सद्भावना का संदेश फैला रहे हैं ।
कॉफ़ी विथ कारन के आठवें सीजन में दिखेंगी सनी देओल#SunnyDeol #KoffeeWithKaranS8 #KoffeeWithKaran #gadar2 #pathan #Bobbydeol #KaranJohar #KoffeeWithKaranSeason8 #hotstar #hotstarspecials pic.twitter.com/m6DUjkQke0
— Ek Sandesh (@EkSandesh236986) October 30, 2023
हमारा मानना है कि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत विश्व का नेतृत्व करेगा और प्रत्येक भारतीय समृद्ध होगा | इस जन्म जयंती के मौके पर, सभी ने देश के उन्नति और गौरव के लिए मिलकर प्रयास करने का संकल्प लिया ।