मैन ऑफ द मैच बने अनुज परिहार
शाहगंज (सोनभद्र)। 23वाॅ चौधरी गोविंद सिंह स्मृति राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का तीसरा क्वार्टर फाइनल मैच विकास क्रिकेट क्लब शाहगंज व प्रकाश पाली क्लीनिक रॉबर्ट्सगंज के बीच खेला गया। इस मैच के मुख्य अतिथि विपलो जालान ने सर्वप्रथम खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। रॉबर्ट्सगंज के कप्तान ने टास जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया शाहगंज पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 7 विकेट खोकर 195 रन बनाए। शाहगंज टीम से बल्लेबाजी करते हुए नीतीन सिंह ने 38 गेंद पर 6 चौके, 1 छक्के की मदद से 49 रन, अनुज पारिहार 28 गेंद पर पांच चौके दो छक्के की मदद से 46 रन, संकेत यादव 25 गेंद पर चार चौके एक छक्के की मदद से 34 रन, अश्वनी 17 गेंद पर तीन चौके दो छक्के की मदद से 32 रन बनाएं। रावर्टसगंज टीम से गेंदबाजी करते हुए अश्वनी राय ने चार ओवर में 30 रन देकर दो विकेट, मोहम्मद अमयार चार ओवर में 31 रन देकर दो विकेट, अभिनव तीन ओवर में 27 रन देकर दो विकेट हासिल किया। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी रावर्टसगंज की टीम ने 18.2 ओवर में 145 रन ही बना सकी। इस मैच को शाहगंज ने 50 रनों से जीतकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। रावर्टसगंज टीम से बल्लेबाजी करते हुए अमित पोपट ने 29 गेंद पर तीन चौके दो छक्के की मदद से 39 रन, अभिनव 28 गेंद पर दो चौके दो छक्के की मदद से 33 रन तथा प्रीत राय ने 17 रन बनाए। शाहगंज टीम से गेंदबाजी करते हुए सुधांशु अयान, ध्रुव ने दो-दो विकेट हासिल किया। इस मैच के मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार प्रिज्म चैंपियन सीमेंट की सौजन्य से अनुज परिहार को विपलो जालान द्वारा दिया गया। टूर्नामेंट का पहला सेमी फाइनल मैच बुधवार को टू ब्रदर्स सोनभद्र व विकास क्रिकेट क्लब शाहगंज के बीच खेला जाएगा। इस मैच के निर्णायक अंपायर नौशाद खान व नारायन सोनी रहे। स्कोरिंग कासिम हाशमी ने कमेंट्री अमृत गुप्ता ने डिजिटल स्कोरिंग अनिल श्रीवास्तव ने किया। इस मौके पर माला चौबे, सुनील श्रीवास्तव, सत्यप्रकाश केशरी, संतोष कुमार पटेल, सुरेश सिंह पटेल, कल्पनाथ चौबे, सुनील कुमार सिंह, गोलू केसरी, छोटू सिंह पटेल, सुरेश कुमार सिंह, मुन्ना हाशमी, सिंटू व दर्शक मौजूद रहे।