राजस्थान, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ समेत पांच राज्यों में हाल में संपन्न हुए विधानसभा चुनाव के नतीजे आए कई दिन बीत चुके हैं। हालांकि भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने अब तक मध्यप्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री के चेहरे का ऐलान नहीं किया है। पांच में से तीन राज्यों में BJP और तेलंगाना में कांग्रेस को जीत मिली थी। तेलंगाना में तो कांग्रेस ने सरकार का गठन भी कर लिया है। कांग्रेस नेता रेवंत रेड्डी ने गुरुवार को तेलंगाना के मुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली। इन सबके बीच मुख्यमंत्री चेहरे को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री पद का चुनाव विधायक दल की सोमवार (11 दिसंबर) को होने वाली बैठक में होगा। वहीं, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में रविवार (10 दिसंबर) को विधायक दल की बैठक होनी है और इसी दिन मुख्यमंत्री के चेहरे का ऐलान किया जा सकता है। सूत्रों के अनुसार, BJP के केंद्रीय पर्यवेक्षक अर्जुन मुंडा, सर्बानंद सोनोवाल और दुष्यंत गौतम विधायक दल की बैठक आयोजित करने के लिए 10 दिसंबर को छत्तीसगढ़ का दौरा करेंगे। वहीं, सरकार गठन के लिए मध्यप्रदेश बीजेपी विधायक दल की बैठक 11 दिसंबर को होगी।
राजस्थान, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ समेत पांच राज्यों में हाल में संपन्न हुए विधानसभा चुनाव के नतीजे आए कई दिन बीत चुके हैं। हालांकि भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने अब तक मध्यप्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री के चेहरे का ऐलान नहीं किया है। पांच में से तीन राज्यों में BJP और तेलंगाना में कांग्रेस को जीत मिली थी। तेलंगाना में तो कांग्रेस ने सरकार का गठन भी कर लिया है। कांग्रेस नेता रेवंत रेड्डी ने गुरुवार को तेलंगाना के मुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली। इन सबके बीच मुख्यमंत्री चेहरे को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री पद का चुनाव विधायक दल की सोमवार (11 दिसंबर) को होने वाली बैठक में होगा। वहीं, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में रविवार (10 दिसंबर) को विधायक दल की बैठक होनी है और इसी दिन मुख्यमंत्री के चेहरे का ऐलान किया जा सकता है। सूत्रों के अनुसार, BJP के केंद्रीय पर्यवेक्षक अर्जुन मुंडा, सर्बानंद सोनोवाल और दुष्यंत गौतम विधायक दल की बैठक आयोजित करने के लिए 10 दिसंबर को छत्तीसगढ़ का दौरा करेंगे। वहीं, सरकार गठन के लिए मध्यप्रदेश बीजेपी विधायक दल की बैठक 11 दिसंबर को होगी।
+