सोनभद्र।चार दिवसीय सम्भागीय नाट्य समारोह 2023-24 के तीसरे दिवस की कड़ी में समन्वय संस्थान, प्रयागराज द्वारा प्रस्तुति का शीर्षक “पानी रे पानी” था I इस नाटक का निर्देशन श्रीमती सुषमा शर्मा ने किया तथा इसके लेखक श्री रामेश्वर गोदारा, ग्रामीण ने लोक समस्या पीने योग्य पानी की कमी को लेकर अपने भाव तथा संगीत शास्त्र के रस की सहायता से समाज के समक्ष रखने की कोशिश किया I इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री राजीव अकोटकर (परियोजना प्रमुख, एनटीपीसी सिंगरौली) थे I यह नाट्य समारोह उत्तर प्रदेश संगीत एवं नाटक अकादमी, लखनऊ एवं एनटीपीसी सिंगरौली, सोनभद्र के सहयोग द्वारा 31 जनवरी से 03 फरवरी 2024 तक प्रतिदिन सायं 7 बजे से एनटीपीसी सिंगरौली के सरस्वती सभागार, कर्मचारी विकास केंद्र मे आयोजित किया जा रहा है I
इस नाट्य कथा में भारू नामक एक बूढ़ा व्यक्ति जो राजस्थान के एक गाँव में रहता है, जो की आये दिन अखबारों में छपी खबरों और आलेखों को पढ़कर लंबे समय से चिंतित रहता है I अंततः फोबिया एवं डिप्रेशन का शिकार होकर उसके हृदय में भय मँडराता कि यदि पानी की बर्बादी को नहीं रोका गया तो इस पृथ्वी से एक दिन पानी खत्म हो जाएगा I इस नाट्य कार्यक्रम ने एनटीपीसी सिंगरौली के सरस्वती सभागार में उपस्थित सभी दर्शकों को जागरूक कर भाव विभोर कर दिया I
इस कार्यक्रम में एनटीपीसी सिंगरौली के सभी विभाग के महाप्रबंधक गण, श्री सिद्धार्थ मण्डल, विभागाध्यक्ष मानव संसाधन, श्रीमती पीयूषा अकोटकर, अध्यक्षा, वनिता समाज , वनिता समाज की सदस्याएँ तथा एनटीपीसी के तमाम कर्मचारी गण उपस्थित थे I