नगर पंचायत चुर्क / घुरमा अपविष्ट (कचड़ा) निकासी ना होने की वजह से चुर्क घुरमा नगर वासियों की बड़ी परेशानियां वहीं वार्डो के खाली जगह को बना दिया जा रहा कचड़ा निस्तारण केन्द्र ऐसी दुब्यस्था से आवारा पशुओं एवं कुत्तों से मोहल्ले के बच्चे बुढ़े रहनवासिओ को मुस्किलो का सामना करना पड़ रहा है।
नगर पंचायत चुर्क घुरमा वार्ड आठ ८ मे निस्तारित अपशिष्ट कचड़े का अम्बार निस्तारण की नहीं है कोई सुचारू ब्यवस्था जनता है परेशान
जलजमाव होने की वजह से लोगों का पलायन होना संभव
झुग्गी/झोपड़ी में रहने वालों की दुर्व्यवस्था नहीं दिखती जनप्रतिनिधि व सक्षम सरकारी तंत्र जिम्मेदार मौन सड़को की बदहाली खोलती नगर के दुब्यस्थाओ के पोल नगर पंचायत के कुछ एक वार्डो को छोड़ नहीं होती साफ सफाई पंचायत कार्यालय अंधेरे में नहीं है कोई रोशनी की ब्यवस्था शौचालय हैं नहीं एक आध है भी तो विमारी को दावत देना नजर आ रहे अपने बदहाली पर रोता नगर पंचायत चुर्क लोग कहते वोट इनको देते हैं वही बार-बार लोगों को उनसे धोखा मिलता रहता है। अभी बेमौसम की बरसात हल्की सी बारिश में ही नगर की ज्यादातर नालियां जाम हो चुकी हैं सड़कों एवं घरों में पानी घुसने की स्थिति में है और घुस भी चुका है, तमाम गलियां ऐसी हैं जिसमें चलना भी दुर्लभ है नालियों का पानी सड़कों पर चल रहा है। हर साल नाली सफाई को लेकर बात कही जाती है कि बरसात के पहले पूरी सही तरीके से इसकी सफाई हो जानी चाहिए लेकिन किस प्रकार के सफाई प्रशासन कराती है यह समझ के परे हैं और आज स्थिति ऐसी हो गई है की वार्ड नंबर 1 व 8 में गन्दगी का अंबार लगा है नगर की जनता मांग करती हैं कि जल्द से जल्द व्यवस्था बनाकर साफ सफाई सही कराएं साथ लोगों के रहने की व्यवस्था सुदृढ़ कराने का कार्य करें, ताकि आम जनमानस को इस अब्यवस्था से निजात मिल सके घर तक पहुंचने का भी रास्ता ठीक नहीं है कीचड़ से होकर जाना पड़ता है न तो नाली सही बन पाई है और साफ सफाई सुदृढ़ किया जाय। सरकारी फोन नंबर पर बात कर स्थिति की जानकारी के संबंध में इओ साहब बात करना मुनासिब नहीं समझे घंटी बजती रही नगर पंचायत चुर्क घुरमा सोनभद्र।