नगर पंचायत की जनता किसी भी समय ईओ से मिलकर अपनी बात रख सकते है-ऋचा यादव

अनपरा।नगर पंचायत का चौथा स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया। अनपरा सोनभद्र। नगर पंचायत अनपरा का चौथा स्थापना दिवस बड़े ही धूमधाम से केक काटकर मनाया गया। नगर पंचायत अनपरा के ग्राम प्रधान का अस्तित्व समाप्त होने के बाद2019 में नगर पंचायत अनपराअस्तित्व में आया। 2023 में हुए चुनाव के बाद प्रथम अध्यक्ष विश्राम प्रसाद बैसवार चयनित हुए। इसके बाद नगर पंचायत अध्यक्ष व अधिशासी अधिकारी के मौजूदगी में यह पहली बार स्थापना दिवस का कार्यक्रम संपन हुआ। जहां केक काटने के उपरांत गरीब विकलांग और असहाय महिलाओं को कंबल भी वितरण किया गया। कंबल वितरण समारोह किया गया। सभा को संबोधित करते हुए ,धर्मेंद्र सिंह,आशीष मिश्रा बागी ने कहा- नगर पंचायत अनपरा में एक लाख के लगभग लोग निवास करते हैं, यहां के अंतिम पायदान तक के लोगो को लाभ पहुंचाना नगर पंचायत का दायित्व है । नगर पंचायत में साफ सफाई, सुंदरीकरण पॉलिथीन मुक्त करने का जिमां नगर पंचायत का होता है। सफाई को और बेहतर करने की जरूरत है। सभा में मुख्य अथिति अधिशासी अधिकारी ऋचा यादव ने नगर पंचायत में आए हुए सभी सभासद एवं नागरिकों का स्वागत करते हुए उन्हें नगर पंचायत द्वारा किए जा रहे कार्यों को और बेहतर करने साथ ही साथ सुविधा उपलब्ध कराने की बात कही ।उन्होंने यह भी कहा नगर पंचायत बने अभी कुछ दिन हुए हैं, आने वाला समय में नगर पंचायत सरकार के द्वारा तमाम योजना चलाई जा रही है उन योजनाओं का लाभ नगर वासियों तक पहुंचाया जाएगा। इस अवसर पर सभासद अंगद सिंह, प्रतिनिधि बचाऊं ,रामनरेश यादव, प्रथम श्रीवास्तव, श्री कुमार,राकेश बैसवार, रामनरेश बैसवार विष्णु प्रतिनिधि उर्मिला देवी, पंकज मौर्या, जॉनी, अजय पाठक, देवा गुप्ता,शैलेश विकी,गणेश तिवारी,सुधाकर यादव, दिगज,अजय यादव,दीपा सिंह,कामेश्वर जायसवाल,शेष सिंह के अलावे अनपरा के नागरीक मौजूद रहे।सभा का अध्यक्षता विश्राम प्रसाद जी ने किया संचालन राजेश गुप्ता ने किया।

Show More

Related Articles

Back to top button