देर शाम के अंधेरे में श्रीराम ट्रांसपोर्ट द्वारा के जीएस सीमेंट को 4 से 8 टन तक कोयला ओवर लोड भेज कर लाखों के राजस्व पर लगा रही चुना।
एनसीएल निगाही अधिकारी के मौन स्वीकृति से प्रतिटन पर होती है अबैध वसूली
अधिकारी एवं काटा बाबू के सह पर एनसीएल निगाही से निकल रही ओवरलोड कोयले की गाड़ियां
अनपरा सोनभद्र।एनसीएल निगाही के अधिकारी के मौन स्वीकृति से प्रतिटन पर होती है अबैध वसूली।।सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अधिकारी एवं काटा बाबू के मिली भगत से देर शाम के अंधेरे में श्रीराम ट्रांसपोर्ट द्वारा केजीएस सीमेंट को 4 से 8 टन तक कोयला ओवर लोड भेज कर लाखों के राजस्व पर लगा रही चुना।मिली जानकारी के अनुसार ट्रांस्पोटरो द्वारा कोयला क्षमता से ज्यादा कोयला बाहर निकाला जा रहा है।आगर सीसी टीबी पर गौर किया जाय तो ओवर लोड गाड़िया अपने आप नज़र आएगी। एनसीएल निगाही के आला अधिकारी के मौन स्वीकृति एवं काटा बाबू के संरक्षण में प्रत्येक वाहनों में लगभग 4 से 8 टन तक कोयला ओवर लोड रहता है।सूत्रों को माने इस गोरखधंधे में रोजाना काटा को इससे लाखो रुपया अवैध तरीके से प्राप्त होता है।सूत्रों को माने तो हाल ही में एनसीएल निगाही परियोजना से निकलने वाली कोयला श्रीराम ट्रांसपोर्ट द्वारा परिवहन कर केजीएस सीमेंट भेजी जा रही थी ।श्रीराम ट्रांसपोर्ट का मालिक कौन है जिसकी साठ-गांठ की हनक रात करिश्मा दिखा रही।शिकायत पर की गई जांच में लगभग 9 टन अधिक कोयला मिलने की चर्चा जोरों पर है।प्रश्न यह उठना लाजमी है अभी तक प्रबन्धन द्वारा कोई कार्यवाही नही की गई।क्या इसके पीछे भी मौन स्वीकृति है।इस सम्बन्ध जब सत्येन्द्र सिंह से सेल फोन पर जानकारी ली गयी तो रांग नम्बर कर फोन को काट दिये।बहरहाल यदि घटना सत्य है तो कार्यवाही जरूरी है।