एसटीएफ यूपी को जनपद देवरिया से 25,000 पचीस के पुरस्कार घोषित अभियुक्त मोनू सिंह उर्फ आशीष सिंह को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई। इसके कब्जे से एक तमंचा, एक जिंदा कारतूस और दो मोबाइल फोन बरामद किया है। अभियुक्त अशरफ विहार कालोनी थाना चिनहट में रह रहा था।
काफी दिनों जनपद लखनऊ में सक्रिय वांछित व पुरस्कार घोषित अपराधियों के सम्बन्ध में सूचनाएं प्राप्त हो रही थी। इस सम्बन्ध में एसटीएफ की विभिन्न इकाईयों व टीमों को अभिसूचना संकलन एवं कार्रवाई के लिए निर्देशित किया गया था, जिसके अनुक्रम में धर्मेश कुमार शाही, पुलिस उपाधीक्षक, एसटीएफ मुख्यालय लखनऊ के पर्यवेक्षण में अभिसूचना संकलन की कार्रवाई की जा रही थी। इसी दौरान नि. राघवेंद्र सिंह, उ.नि. अतुल चतुवेर्दी, उ.नि. प्रदीप सिंह, मु. आरक्षी बृजेश बहादुर सिंह, नीरज पाण्डेय, सुशील सिंह, रामनिवास शुक्ला, राजीव कुमार, आरक्षी अमित त्रिपाठी, अमर श्रीवास्तव की भ्रमणषील थी। इस दौरान सूचना प्राप्त हुई कि जनपद देवरिया के कोतवाली नगर क्षेत्र में विगत माह हुए जानलेवा हमले में वांछित 25,000 रुपये का पुरस्कार घोषित अभियुक्त मोनू सिंह उर्फ़ आशीष चिनहट स्थित अशरफ विहार कॉलोनी में मौजूद है। इस सूचना पर एसटीएफ टीम उक्त स्थान पर पहुंची, जहॉ पर पार्क के पास से खड़े व्यक्ति को पकड़ने का प्रयास किया गया तो अपने को घिरता देखकर तमंचा निकाल कर लोड करने का प्रयास करने लगा। जिसे एसटीएफ टीम द्वारा आवश्यक बल प्रयोग कर गिरफ्तार कर लिया गया।
लखनऊ:#ग्रामविकासविभाग और #ग्रामीणअभियंत्रण में भरे जाएंगे रिक्त पद
— Ek Sandesh (@EkSandesh236986) December 2, 2023
35500 पदों को भरे जाने को लेकर कवायद शुरू #मनरेगा #SRLM और अन्य संस्थाओं में आउटसोर्सिंग संविदा कर्मियों की होगी 32000भर्तियां
डिप्टी सीएम #केशवप्रसादमौर्य ने रिक्त पदों को भरने के दिए निर्देश#Lucknow #CMYogi
जिसके कब्जे से उपरोक्त बरामदगी हुई। गिरफ्तार अभियुक्त ने पूछताछ पर बताया कि विजय प्रताप सिंह से इसकी पुरानी रंजिश थी। इसी बात को लेकर 21 अक्टूबर को देवरिया शहर में अपने मित्रो के साथ मिलकर विजय प्रताप सिंह को जान से मारने की नियत से हमला किया था। गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध थाना-चिनहट में अभियोग पंजीकृत किया जा रहा है।