सुरभी चतुर्वेदी की रिपोर्ट
वाराणसी आर जी मेकओवर सलोन का भव्य शुभारंभ आज अन्नपूर्णा नगर महमूरगंज मेँ प्रतिष्ठित साड़ी व्यवसायी शिवम पंडया प्रोपराइटर मां काली साड़ी के कर कमलो द्वारा संपन्न हुआ सलोन की प्रोपराइटर रिशिका गुप्ता ने बताया कि हमारे यहां ब्राइडल मेकअप दुल्हन मेकअप हेयर कटिंग फेशियल पार्टी मेकअप स्पा के साथ-साथ मसाज का भी कार्य कुशलता पूर्वक कुशल कारीगरों के द्वारा किया जाता है ! उद्घाटन के शुभ अवसर पर 30% की विशेष छूट ग्राहकों के लिए रखी गई है यह छूट सिर्फ 7 दिनों के लिए है । काशी के ग्राहकों से अनुरोध है एक बार हमारे पार्लर पर आए और हमें सेवा का अवसर दें ! इस अवसर पर मुख्य रूप से वंदना गीता सुरभि सिमरन मीनाक्षी गौरी प्रगति सहित शहर के संभ्रांत लोग उपस्थित रहे!