अनपरा ।हिंडाल्को रेणुसागर पावर डिवीज़न के आवासीय परिसर में स्थिति प्रेक्षागृह में श्री श्री दुर्गा पूजा समिति द्वारा आयोजित दुर्गा पूजा का शुभारंभ धूमधाम से हुआ।इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि हिंडाल्को रेनुसागर के यूनिट हेड आर पी सिंह एवं दिशिता महिला मंडल की अध्यक्ष इंदु सिंह ने फीता काट कर किया।दुर्गा पूजा में बच्चों द्वारा जय जय हे महिषासुरमर्दिनी पर मनोहारी नृत्य प्रस्तुत कर श्रद्धलुओं का मन मोहा।इस अवसर पर यूनिट हेड आर पी सिंह ने अपने सम्बोधन में कहा कि बच्चों ने बहुत ही सुंदर नृत्य प्रस्तुत किया है इसमें बेहतरीन कोरियो ग्राफी की गई है।श्री श्री दुर्गा पूजा समिति के सचिव समित मण्डल ने बताया कि शारदीय नवरात्रि की महाषष्ठी तिथि से बोधन से दुर्गा पूजा शुरू हो जाती है। इस साल दुर्गा पूजा 20 अक्टूबर से आरंभ हो रही है 23 अक्टूबर को महानवमी तक पूजा चलेगी।दुर्गा पूजा का पहला दिन कल्पारंभ के नाम से जाना जाता है।शास्त्रों के अनुसार इस दिन देवी दुर्गा, मां सरस्वती और देवी लक्ष्मी कार्तिकेय-गणेश जी के साथ धरती पर आती हैं।कल्पारम्भ पूजा सुबह के शुभ मुहूर्त में की जाती है। बंगाल में इस दिन मां दुर्गा की प्रतिमा से पर्दा हटाया जाता है।इस अवसर गुलशन तिवारी ,मयंक श्रीवास्तव परेश ढोले सहित वरिष्ठ अधिकारी एवं गोपाल मुखर्जी मौजूद रहे।