हिंडालको महान में छाया क्रिकेट फीवर
शीत कालीन अंतर्विभागीय क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ आगाज


सिगरौली।इंडियन प्रीमियर लीग की तर्ज पर हिंडालको महान के क्रिकेट स्टेडियम में अंतर्विभागीय क्रिकेट लीग का आयोजन की शुरूआत हो गयी है। जिसमे हिंडालको महान के अलग अलग विभागों की 17 टीमें हिस्सा लेगी। इसमे हिंडालको महान में कार्यरत अधिकारियों कर्मचारियों के साथ साथ बच्चे की क्रिकेट टीम इस मैच में अपना बेह्तरीन प्रदर्शन के लिये बेकरार है,इस टूर्नामेंट में दो महिलाओं की भी टीम क्रिकेट फीवर में अपना दमखम दिखायेगी।कुल 19 टीमो के 19 मेंटोर भी होंगे जो टीमों में जोश बढ़ाने का काम करेंगे। क्रिकेट टूर्नामेंट की शुरुआत मुख्य अतिथि के रूप में कम्पनी प्रमुख सेन्थिलनाथ,मानव संसाधन प्रमुख बिश्वनाथ मुखर्जी, पावर प्लांट हेड चन्द्र शेखर सिंह,कार्मिक प्रबंधक जमाल अहमद,ई.एन्ड.आई. हेड सुब्रत पाढ़ी,खेल समिति सचिव पी.के.बोस व जनसंपर्क प्रबंधक संजय सिंह द्वारा मशाल जलाकर महान प्रीमियर लीग की शुरुआत की। कार्यक्रम में कंपनी प्रमुख एस.सेन्थिल नाथ ने कहा कि युवा प्रतिभाओं को मंच देने के लिए इंडियन प्रीमियर लीग की तर्ज पर महान प्रीमियर लीग का आयोजन किया गया है। खेल से आपसी मेल मिलाप बढ़ता है,और काम के तनाव को कम करता है,खेल जीवन का अभिन्न अंग है जिसे जिंदा रखना चाहिए,जिससे शरीर को नई ऊर्जा मिलती है।खेल सचिव पी.के.बोस ने बताया कुल 19 टीमें हिस्सा लेंगी,44 से ज्यादा मैच होने हैं,जिसमें लीग मैच,क्वाटर फाइनल,सेमीफाइनल और फाइनल खेला जायेगा,टीमो की संख्या को देखते हुये एक टूर्नामेंट एक माह तक यह खेल चलेगा। खेल के पहले मैच में स्ट्राइकर-11 ,विजयी रही ,सनिल सिंह चौहान पहले मैच के मैन ऑफ़ द मैच चुने गये।इस टूर्नामेंट के सफल आयोजन में महान खेल समिति से बिपुल,अभिषेक कुमार,रवि सिंह ,अनिल पाण्डेय,अमित पठानिया, व कमेंटेटर के.पी.शर्मा,मनोज सिंह का विशेष योगदान रहा।

Show More

Related Articles

Back to top button