हिंडालको महान कर्मियों द्वारा अदाकारी राम लीला हुई प्रारंभ


सिगरौली।हिंडालको महान में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी हिंडालको महान के कर्मियों द्वारा अभिनय किया जाने वाला राम लीला की शुरुआत दशहरे के ठीक10 दिन पहले हिंडालको महान दुर्गा पूजन स्थल पर रामलीला की शुरुआत की गई,जिसका शुभारंभ करते परियोजना प्रमुख एस.सेन्थिलनाथ ने रामलीला का अभिनय करने वाले कलाकारो की तारीफ की,जिन्होंने संस्थान के काम के साथ साथ रामलीला का संचालन को बरकरार रखा है।साथ ही लोगो को नव रात्रि की शुभकामना देते हुये कहा कि यह नवरात्रि लोगो के जीवन मे समृद्धि लायेगी।रामलीला के प्रारंभ में हिंडालको महान के पावर प्लांट हेड चंद्रशेखर सिंह ने श्री गणेश भगवान व श्री राम का पूजन कर प्रारंभ किया।रामलीला के पहले दिन महाराज दशरथ के पुत्रमोह के साथ साथ महार्षि श्रृंगी द्वारा कामेष्टि यज्ञ, राम जन्म,नामकरण,राजा जनक द्वारा प्रजा के हित के हल चलाना, सीता उत्पत्ति,तड़का वध,मारीच युद्ध,सुबाहु वध,अहिल्या उद्धार, सीता स्वयंवर,लक्ष्मण-परशुराम संवाद,राम सीता विवाह आदि अनेक मनोरम दृश्य का प्रदर्शन कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।रामलीला का निर्देशन अभिषेक उपाध्याय द्वारा किया जा रहा है।राम लीला व नव रात्रि पूजन में जहां लोग बढ़ चढ़कर अपनी रुचि दिखा रहे हैं,वही कार्यक्रम में हिंडालको महान के वरिष्ट अधिकारीयो में मानव संसाधन प्रमुख बिश्वनाथ मुखर्जी,कास्ट हाउस हेड संजय चतुर्वेदी, ऑपरेशन हेड सुदीप्ता नायक के साथ साथ भारी संख्या में श्रद्धालु व दर्शक रामलीला स्थल पर पहुचकर कार्यक्रम के सफल आयोजन में अहम भूमिका निभा रहे हैं।कार्यक्रम का सफल आयोजन रामलीला कमेटी के उपाध्यक्ष सुशांत नायक,सचिव राम जतन गुप्ता के देख रेख में सम्पन्न हो रहा है।

Show More

Related Articles

Back to top button