युनाइटेड भारत घोरावल सोनभद्र। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के केवली पेट्रोल पंप के सामने डार्क पार्सल कंटेनर व विपरीत दिशा से आ रही अल्टो की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे में अल्टो सवार व्यक्ति की मौत हो गई। अल्टो कार में सवार लगभग 57 वर्षीय व्यक्ति घोरावल तहसील के नाजिर व तहसीलदार के पेशकार थे। घटना बुधवार 11:30 बजे के लगभग की है। अल्टो कार में सवार पेशकार महेंद्र मालवीय पुत्र केदारनाथ घोरावल तहसील के लिए जा रहे थे। विपरीत दिशा से आ रही डाक पार्सल कंटेनर से आमने-सामने की टक्कर हो गई। इस हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हुए। घटनास्थल पर भीड़ जुट गई। चंद मिनटो में पीछे से क्षेत्राधिकारी घोरावल अमित कुमार मौके पर पहुंचे, रुके और उन्होंने तत्काल राहत कार्य चलाया। सूचना पर इंस्पेक्टर घोरावल कमलेश पाल मौके पर पहुंचे। घायल अवस्था में महेंद्र मालवीय को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घोरावल ले जाया गया जहां पर उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। घटना की जानकारी होते ही एसडीएम अजय कुमार समेत तहसील से राजस्व कर्मी व अधिवक्ता मौके पर पहुंचे। बताया जाता है कि अगले माह उनके घर मांगलिक कार्यक्रम होना है। 7 दिसंबर को पुत्री की शादी होनी है। उन्हें दो पुत्र व एक पुत्री हैं। वह रॉवर्ट्सगंज में निवास करते थे। एसएचओ घोरावल कमलेश पाल ने बताया कि सड़क हादसे में मृत महेंद्र मालवीय के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। डार्क पार्सल डीसीएम वाहन को पुलिस ने कब्जे में लिया और विधिक कार्यवाही में जुटी है। मौके से चालक फरार बताया गया।