सुरक्षा में लगे अधिकारियो कर्मचारियों को ब्रीफ कर हेलीपैड का अधिकारियों ने किया निरीक्षण
कौशाम्बी प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दिनांक 27 दिसम्बर-2023 को पूर्वान्ह 11 बजे महेश्वरी प्रसाद इण्टरमीडिएट कॉलेज, आलमचन्द्र,मूरतगंज पहुॅचेंगे। मुख्यमंत्री पूर्वान्ह 11 बजे से 12 बजे तक महेश्वरी प्रसाद इण्टरमीडिएट कॉलेज, आलमचन्द्र के संस्थापक प्रबन्धक स्व0 देवेन्द्रनाथ श्रीवास्तव के स्मृति दिवस कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे तत्पश्चात मुख्यमंत्री मध्यान्ह 12ः05 बजे महेश्वरी प्रसाद इण्टरमीडिएट कॉलेज से प्रयागराज के लिए प्रस्थान करेंगे।
सीएम योगी आदित्यनाथ के बुधवार को कौशाम्बी आगमन को लेकर आईजी प्रयागराज जोन कार्यक्रम स्थल पहुंचे और संबंधित के साथ कार्यक्रम स्थल, पार्किंग स्थल, हेलीपैड स्थल की सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत स्थलीय निरीक्षण किया आईजी प्रयागराज जोन ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण कर सबंधित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए
सीएम के आगमन को लेकर आईजी प्रयागराज जोन ने सुरक्षा में लगे अधिकारियो कर्मचारियों को ब्रीफ किया है सीएम योगी आदित्यनाथ के कौशाम्बी आगमन को लेकर पुलिस और प्रशासन पूरी तैयारी में जुटा हुआ है,पुलिस और प्रशासन लगातार कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण कर संबंधित को आवश्यक निर्देश दे रहे है आईजी प्रयागराज जोन मंगलवार को सीएम के प्रतावित कार्यक्रम पहुंचे और कार्यक्रम के सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत सुरक्षा व्यवस्था में लगे पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों को ब्रीफ कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए आईजी प्रयागराज जोन ने कार्यक्रम स्थल,पार्किंग और हेलीपैड स्थल का निरीक्षण किया और संबंधित को आवश्यक निर्देश दिए। इस दौरान डीएम सुजीत कुमार,एसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव व सीओ चायल मनोज सिंह रघुवंशी सहित तमाम अधिकारी मौजूद रहे।