युनाइटेड भारत डाला सोनभद्र। स्थानीय चौकी क्षेत्र झपरहवां में संदिग्ध परिस्थितियों में एक महिला का शव मिलने से सनसनी मच गई। चोपन पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजकर आवश्यक कार्यवाही में जुट गई।चोपन थाना के एस एस आई उमाशंकर यादव ने बताया कि मृतका के पिता रामसरन बैगा पुत्र रामदुलारे बैगा निवासी कटलहिया सुकृत ने चोपन थाने को एक किता तहरीर देकर बताया कि मेरी बडी पुत्री 25 वर्षीय पूजा बैगा अपनी मरजी से डाला नगर पंचायत वार्ड पांच के सखीचंद के साथ रह रही थी जिससे दो लड़की भी है, जिससे अपनी साडी के सहारे घर के बडेर मे फासी लगा लिया है जिससे उसकी मौत हो गई है,उसके गले में साडी से फासीं लगाने का निशान है। जबतक सभी लोग मौके पर पहुचे तो मृतका पूजा का शव जमीन पर पडा हुआ था।इस सन्दर्भ में चोपन थाना प्रभारी विश्वनाथ प्रताप सिंह ने बताया कि मेरी तहरीर के आधार पर पंचायतनाम भरके पोस्टमार्टम कराया जा रहा है, मौत प्रथम दृष्टया लटकने की वजह से लग रही है, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही सही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।