देवरिया नासिर में विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का आयोजन

शनिवार को विकसित भारत संकल्प योजना के तहत विकास खंड सेमरियावा क्षेत्र के ग्राम पंचायत देवरिया नासिर में योजनाओं के संतृप्तिकरण के लिए आउटरीच गतिविधियों के माध्यम से जागरूकता बढ़ाने के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसका संचालन ग्राम विकास अधिकारी देव प्रताप सिंह द्वारा किया गया। विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं  आयुष्मान भारत, पीएम गरीब कल्याण, दीनदयाल अन्त्योदय  योजना-राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, पीएम आवास योजना ग्रामीण, पीएम उज्ज्वला, पीएम विश्वकर्मा, पीएम किसान सम्मान निधि, किसान क्रेडिट कार्ड, पीएम पोषण अभियान, हर घर नल-जल जीवन मिशन, स्वामित्व, जनधन योजना, जीवन ज्योति योजना, सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, पीएम प्रणाम योजना, एवं नैनो उर्वरकों का प्रयोग आदि योजनाओं के बारे में ग्रामवासियों से चर्चा की गई तथा उनको इन योजनाओं के लाभों के बारे में बताया गया।

विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों द्वारा अपने अनुभव बताये गये कि योजनाओं के लाभों से उनके जीवन में किस प्रकार परिवर्तन आये। योजनाओं के लाभों के बारे में प्रचार वैन के द्वारा चलचित्र के प्रसारण के माध्यम से ग्राम वासियों को जानकारी दी गई। कार्यक्रम में उपस्थित ग्रामीणों को ग्राम विकास अधिकारी देव प्रताप सिंह द्वारा जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई, साथ ही योजनाओं के लाभार्थियों से जानकारी ली गई।

उपस्थित विभागीय अधिकारियों द्वारा प्राकृतिक खेती, मृदा स्वास्थ्य कार्ड का प्रदर्शन किया गया तथा मिलेट्स के महत्व, नैनो उर्वरकों के उपयोग एवं महत्व के बारे में अवगत कराया गया। स्वास्थ्य शिविर के माध्यम से व्यक्तियों का परीक्षण किया गया। कार्यक्रम में कृषि, स्वास्थ्य, पेंशन, स्वयं सहायता समूह, पीएम उज्ज्वला, सहकारिता एवं बैंकिंग क्षेत्र का स्टाल लगाया गया। कार्यक्रम में गांव के ग्राम प्रधान सहित बड़ी संख्या में योजनाओं के लाभार्थियों एवं ग्रामवासियों की सहभागिता रही। इस दौरान ग्राम विकास अधिकारी देव प्रताप सिंह, कृर्षि विभाग से शिवकुमार, पशुपालन विभाग से ओमप्रकाश गोस्वामी, क्षेत्रीय लेखपाल शशिकांत श्रीवास्तव, ग्राम प्रधान अमीना खातून, प्रधान प्रतिनिधि अफसरूद्दीन, पंचायत सहायिका सबरू निसा, केयरटेकर संगीता, किशुन, मसअव्वर हुसैन, सुशीला, तिलकी, सरिता, सर्वजीत, करम हुसैन, फेरी, भारती, संगीता सहित आदि लोग उपस्थित रहे।

Show More

Related Articles

Back to top button