पुलिस के साए में हुआ शव का अंतिम संस्कार

ऊंचाहार,रायबरेली।कोतवाली क्षेत्र में बीते सोमवार को कल्यानी गांव में एक युवक की संदिग्ध हालात के मामले में परिजनों ने हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर शव को दफन करने से इंकार कर दिया। बाद में पुलिस की 5 घण्टे की मानमनौव्वल और मृतक की पत्नी व प्रेमी पर कार्रवाई के आश्वासन के बाद अंततः पुलिस के साए में शव का अंतिम संस्कार किया गया।

    बताते चलें कि कोतवाली क्षेत्र के गांव नया पुरवा अड्डा मजरे कल्याणी निवासी मणिचंद्र की रात संदिग्ध हालात में मौत हो गई। मृतक रविवार की रात अपनी पत्नी व दो बच्चों के साथ घर में सो रहा था। सोमवार की सुबह घटना की खबर से परिजनों में कोहराम मच गया और ग्रामीण जमा हो गई। परिवारीजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए पुलिस को घटना की बाबत जानकारी दी। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक मृतक के गले व शरीर पर चोट के निशान युवक की हत्या का सबूत दे रहे थे। परिजनों के मुताबिक  करीब एक महीने पहले मृतक मनीचन्द्र की पत्नी प्रेमी संग फरार हो गई थी। परिजनों के विरोध के बावजूद मणिचन्द्र पत्नी को घर लाया था। परिजनों का आरोप है कि उसकी पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर मृतक की हत्या को अंजाम दिया है। लेकिन पुलिस ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद कार्रवाई की बात कह रही थी। 

मंगलवार की सुबह घटना में नया मोड़ लिया और परिजनों ने हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर शव को दफन करने से इंकार कर दिया।

also read-https://unitedbharat.net/%e0%a4%9c%e0%a5%80%e0%a4%a4/#:~:text=EPAPER-,%E0%A4%AA%E0%A5%8D%E0%A4%B0%E0%A4%A7%E0%A4%BE%E0%A4%A8%E0%A4%AE%E0%A4%82%E0%A4%A4%E0%A5%8D%E0%A4%B0%E0%A5%80%20%E0%A4%A8%E0%A5%87%2042%20%E0%A4%9C%E0%A4%BF%E0%A4%B2%E0%A5%8B%E0%A4%82%20%E0%A4%AE%E0%A5%87%E0%A4%82%20%E0%A4%B0%E0%A5%88%E0%A4%B2%E0%A4%BF%E0%A4%AF%E0%A4%BE%E0%A4%82%20%E0%A4%95%E0%A5%80%2C%20%E0%A4%9C%E0%A5%80%E0%A4%A4%20%E0%A4%95%E0%A4%BE%20%E0%A4%B8%E0%A5%8D%E0%A4%9F%E0%A5%8D%E0%A4%B0%E0%A4%BE%E0%A4%87%E0%A4%95%20%E0%A4%B0%E0%A5%87%E0%A4%9F%2067%20%E0%A4%AA%E0%A5%8D%E0%A4%B0%E0%A4%A4%E0%A4%BF%E0%A4%B6%E0%A4%A4%2C%20%E0%A4%AC%E0%A5%80%E0%A4%9C%E0%A5%87%E0%A4%AA%E0%A5%80%20%E0%A4%A8%E0%A5%87%2076%20%E0%A4%A8%E0%A4%88%20%E0%A4%B8%E0%A5%80%E0%A4%9F%E0%A5%87%E0%A4%82%20%E0%A4%9C%E0%A5%80%E0%A4%A4%E0%A5%80,-United%20Bharat

बड़ी संख्या में पुलिस की मौजूदगी के बावजूद परिजन ने ग्रामीणों के साथ लखनऊ-प्रयागराज हाईवे जाम करने के लिए शव को ले जाने लगे। इससे पुलिस के हाथ पांव फूल गए। आखिर में कोतवाल आदर्श कुमार सिंह ने परिजनों को  हत्यारों की गिरफ्तारी का लिखित आश्वासन दिया। तब करीब पांच घण्टे बाद शव का अंतिम संस्कार गंगा घाट पर पुलिस की मौजूदगी में किया गया। इस दौरान सीओ अरूण कुमार नौवहार, गदागंज थाना प्रभारी संतोष सिंह, जगतपुर थाना प्रभारी बबिता पटेल समेत भारी पुलिस बल मौजूद रहा।

Show More

Related Articles

Back to top button