शाहगंज (सोनभद्र)। 23वाॅ चौधरी गोविंद सिंह स्मृति राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला विकास क्रिकेट क्लब शाहगंज व मुगलसराय रेलवे के बीच खेला गया। इस मैच के मुख्य अतिथि क्षेत्राधिकारी अमित कुमार, डॉक्टर ललिता सिंह, डॉक्टर एचपी सिंह ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। शाहगंज के कप्तान इरसान खान ने टास जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया मुगलसराय पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों के मैच में 14.5 ओवर में सभी विकेट खोकर 71 रन बनाए। मुगलसराय टीम से बल्लेबाजी करते हुए सचिन पटेल ने 23 रन सिद्धांत पाठक ने 23 रन बनाए। शाहगंज टीम से गेंदबाजी करते हुए अयान चौधरी ने चार ओवरों में नौ रन देकर तीन विकेट, दिव्य प्रकाश तीन ओवरों में 17 रन देकर दो विकेट, संकेत यादव ने 2.4 ओवर में नौ रन देकर चार विकेट हासिल किया। जवाब में खेलने उतरी शाहगंज की टीम ने 9 ओवर में चार विकेट खोकर 74 रन बनाकर इस फाइनल मैच को जीतकर चैंपियन बना। शाहगंज टीम से बल्लेबाजी करते हुए अनुज परिहार ने 22 रन, गुलाब निषाद ने 17 रन, इरसान खान ने 10 गेंद पर दो छक्के की मदद से 17 रन बनाए। इस मैच के मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार संकेत यादव को दिया गया। विजेता एवं उपविजेता टीम को नगद पुरस्कार प्रकाश पाली क्लीनिक के डॉक्टर एचपी सिंह द्वारा 35हजार रुपए व 25हजार रुपए नगद दिए गए। दोनों टीम के प्रत्येक खिलाड़ी को आकर्षक पुरस्कार दिया गया। मैन ऑफ द सीरीज के रूप में बाइक एचएफ डीलक्स संकेत यादव को डॉक्टर एचपी सिंह के सौजन्य से दिया गया। जिन्होंने प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए 4 मैचो में 88 रन बनाए व 10 विकेट हासिल किया। इस मैच के निर्णायक अंपायर सुरेश कुमार सिंह वह नौशाद खान रहे व कमेंट्री अमृत गुप्ता ने स्कोरिंग कासिम हाशमी ने डिजिटल स्कोरिंग अनिल चौधरी ने किया। इस मौके पर माला चौबे, बाबू पंकज सिंह, नूरुद्दीन खान, राजकुमार केसरी, सुरेश सिंह पटेल, संतोष पटेल, सुनील श्रीवास्तव, सुरेश कुमार सिंह, नारायण सोनी, सत्य प्रकाश केसरी, गोलू केसरी, अनील श्रीवास्तव, छोटू पटेल, मुन्ना हाशमी, प्रशांत केसरी, वकार यूनुस, अफजल खान, अफरोज खान, रोहित चंद्रवंशी, खुर्शीद हाशमी, सिंटू पटेल, शमशेर खान, जालिम खान, शमशेर खान, आसिफ खान, शाहरुख खान, शुभम सोनी, अजीत मोदनवाल, नीतीश पटेल, मोहन यादव एवं दर्शक मौजूद रहे।