जनजाति समुदाय के लोगों का सर्वांगीण विकास करने हेतु विकसित भारत संकल्प यात्रा की जनजातीय गौरव दिवस पर की गयी शुरूआत, जनजाति सामुदाय का हो रहा है विकास- मा0 केन्द्रीय मंत्री
विकसित भारत संकल्प यात्रा पहुंची लोढी गांव
युनाइटेड भारत सोनभद्र। ’’विकसित भारत संकल्प यात्रा’’ कार्यक्रम का आयोजन राबर्ट्सगंज ब्लॉक के ग्राम पंचायत लोढ़ी व विकास खण्ड कोन के ब्रह्मौरी गांव में किया गया। ग्राम पंचायत लोढ़ी के पंचायत भवन परिसर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान मा0 केन्द्रीय वाणिज्य एवं उद्योग राज्य मंत्री श्रीमती अनुप्रिया पटेल जी ने दीप प्रज्जवलित कर गणेश जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने उपस्थित जन समुदाय को सम्बोधित करते हुए कहा कि, देश के माननीय प्रधानमंत्री जी ने भगवान बिरसा मुण्डा की जयंती पर 15 नवम्बर, 2023 को विकसित भारत संकल्प यात्रा का शुभारंभ झारखण्ड के खूंटी से किया गया है। देश के मा0 प्रधानमंत्री जी की यह अनुठी पहल है कि विकसित भारत संकल्प यात्रा के माध्यम से शहर व नगर क्षेत्रों में निवास कर रहे अति पिछड़े वंचित व्यक्तियों को सरकार द्वारा संचालित योजनाओं से जोड़ा जाये और लाभान्वित भी किया जाये। देश के विभिन्न क्षेत्रों में निवास करने वाली बहुत सी ऐसी आबादी है, जिनको सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के सम्बन्ध में जानकारी नहीं है, जिसके कारण वह सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ प्राप्त नहीं कर सकते हैं, मा0 प्रधानमंत्री जी ने समाज के ऐसे वंचित व्यक्तियों जो सरकार द्वारा संचालित योजनाओं से अब तक लाभान्वित नहीं हुए है, उन्हें इस विकसित भारत संकल्प यात्रा के माध्यम से सरकार की योजनाओं से जोड़ने का कार्य भी किया जायेगा उन्होंने कहा कि, देश के मा0 प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में प्रधानमंत्री आवास योजना के अन्तर्गत लाभार्थियों को पक्की छत की सुविधा, किसान सम्मान निधि के माध्यम से पात्र किसानों के खातों में धनराशि का स्थानान्तरण, उज्जवला योजना के अन्तर्गत निःशुल्क गैस सिलेण्डर देने का कार्य किया गया। उन्होंने कहा कि, समूह की महिलाएं भी अपने रोजगार के माध्यम से धन अर्जन कर अपने जीवन स्तर में सुधार ला रही हैं और अपने को सशक्त भी कर रहीं हैं। विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान समूह की महिलाओं द्वारा अपने अनुभव ‘‘मेरी कहानी मेरी जुबानी’’ के मााध्यम से अपने को कैसे सशक्त किये, की जानकारी भी साझा की गयी। उन्होंने कहा कि, विकसित भारत संकल्प यात्रा का उद्देश्य यह है कि केंद्र सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से समाज के अन्तिम पायदान पर खड़े व्यक्तियों को सरकार की संचालित योजनाओं से जोड़ा जाये और उससे लाभान्वित किया जाये। विकसित भारत संकल्प यात्रा में एलईडी वैन के माध्यम से केंद्र सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं के संबंध में जन मानस को जानकारी दी जा रही है, जिससे कि समाज के अति पिछड़े वंचित लोगों को केंद्र सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी प्राप्त हो सके और वह इस योजना से जुड़कर लाभान्वित हो सके। इस योजना का लाभ समाज के अन्तिम पायदान पर खड़े व्यक्तियों को प्राप्त हों, सरकार द्वारा संचालित योजनाएं सरकारी औपचारिकता बनकर ना रहे बल्कि समाज के अति पिछड़े वंचित लोगों को इस योजना से जोड़कर लाभान्वित किया जाए, इस विकसित संकल्प यात्रा का यह उद्देश्य है। इस दौरान मा0 मंत्री जी ने एल0ई0डी0 वैन के माध्यम से सरकार की योजनाओं के सम्बन्ध में दी जा रही जानकारी को देखा। स्कूल के छात्र-छात्राओं द्वारा स्वागत गान गाया गया और मा0 केन्द्रीय वाणिज्य एवं उद्योग राज्य मंत्री श्रीमती अनुप्रिया पटेल जी द्वारा उपस्थित जन समुदाय को विकासित राष्ट्र की शपथ दिलायी गयी। इस दौरान सांसद पकौड़ी लाल कोल ने भारत विकसित संकल्प यात्रा के सम्बन्ध में विस्तार पूर्वक जानकारी दी। इस दौरान मा0 केन्द्रीय वाणिज्य एवं उद्योग राज्य मंत्री श्रीमती अनुप्रिया पटेल जी के साथ ही मा0 सांसद पकौड़ी लाल कोल, मुख्य विकास अधिकारी श्री सौरभ गंगवार, श्री सत्य नारायण पटेल जिला अध्यक्ष अपना दल (एस0) श्री ने विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को स्वीकृति-प्रमाण पत्र का वितरण किया। जिसमें-मुख्यमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, आयुष्मान कार्ड, निःशुल्क खाद्य सामग्री, घरौनी, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, मनरेगा जाॅबकार्ड का वितरण प्रमाण-पत्र का वितरण किया गया। इस दौरान बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग, स्वास्थ्य विभाग, कृषि, शिक्षा विभाग, उद्यान विभाग, खाद्य सुरक्षा विभाग, एन0आर0एल0एम0 विभाग, बैंक सम्बन्धी, विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना से सम्बन्धित लगाये गये विभिन्न स्टालों को देखा और विभाग द्वारा चलायी जा रही योजनाओं के सम्बन्ध में जानकारी भी प्राप्त की। इस दौरान मा0 केन्द्रीय मंत्री जी द्वारा अन्नप्रासन एवं गोद भराई की रश्म अदायगी भी निभाई गयी। आयोजित कार्यक्रम के मौके पर जिला विकास अधिकारी श्री शेषनाथ चैहान, मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0 अश्वनी कुमार, जिला पंचायत राज अधिकारी श्री विशाल सिंह, उप निदेशक कृषि श्री जय प्रकाश, अपर जिला सूचना अधिकारी श्री विनय कुमार सिंह सहित अन्य सम्बन्धितगण उपस्थित रहें।