वाराणसी स्मार्ट सिटी अन्तर्गत वाराणसी शहर के 3-डी अर्बन स्पेशियल डिजिटल ट्विन बनाए जाने हेतु किक ऑफ मीटिंग

सुरभी चतुर्वेदी

वाराणसी। वाराणसी स्मार्ट सिटी अंतर्गत वाराणसी शहर के 3-डी अर्बन स्पेशियल डिजिटल ट्विन बनाए जाने हेतु किक ऑफ मीटिंग आहूत की गई।

बैठक में नगर आयुक्त/सी0ई0ओ0 अक्षत वर्मा, मुख्य महाप्रबंधक डॉ0 डी0 वासुदेवन, मुख्य अभियंता-नगर निगम मोइनुद्दीन समेत जलकल, वाराणसी विकास प्राधिकरण तथा अन्य विभागों के प्रतिनिधिगण मौजूद रहे।

बैठक संबंधित मुख्य बिंदु निम्नवत् हैं-

  • वाराणसी स्मार्ट सिटी अन्तर्गत वाराणसी शहर के 3-डी अर्बन स्पेशियल डिजिटल ट्विन बनाए जाने का कार्य “लाइट डिटेक्शन एंड रेंजिंग (लिडार)” तकनीकी के माध्यम से किया जाना है।
  • उक्त कार्य से वाराणसी शहर के समस्त वार्डों के कुल 160 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र का एक डिजिटल 3-डी अर्बन स्पेशियल डिजिटल ट्विन मैप तैयार होगा।
  • उक्त डिजिटल ट्विन काशी इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर से इंटिग्रेट किया जाएगा तथा इसके माध्यम से जलकल,नगर निगम, विकास प्राधिकरण, जल निगम आदि संस्थाओं की कार्य प्रणाली सुदृढ़ होगी तथा ठोस अपशिष्ठ, ट्रैफ़िक, जलवितरण तथा सीवरेज प्रणाली का प्रबंधन सुनियोजित किए जाने में सहयोग मिलेगा।
  • वाराणसी शहर के 3-डी अर्बन स्पेशियल डिजिटल ट्विन बनाए जाने के कार्य हेतु शहर के समस्त 160 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र का थ्री-डाइमेन्शनल सर्वे का कार्य एयरक्राफ्ट, चार-पहिया वाहन तथा शहर की सकरी गलियों में हाँ बैकपैक वॉकर्स के माध्यम से किया जाएगा।
  • वाराणसी शहर के 3-डी अर्बन स्पेशियल डिजिटल ट्विन बनाए जाने हेतु सर्वेक्षण तथा प्रोग्रामिंग का समस्त कार्य आगामी 09 माह में किया जाना है।
  • इस 3-डी डिजिटल ट्विन बनने से वाराणसी में भीड़-प्रबंधन हेतु हीट-मैप तथा थर्मोग्राफ़िक रियल टाइम डेटा भी संकलित किया जाएगा।
  • वाराणसी, अपने समस्त वार्डों के 3-डी अर्बन स्पेशियल डिजिटल ट्विन बनाने वाला देश का पहला शहर होगा, पूर्व में यह कार्य पायलट स्टडी के रूप में जयपुर में की गई है ।
  • इस 3-डी अर्बन स्पेशियल डिजिटल ट्विन मैप में 50 से अधिक लेयर-वार मैप संकलित किया जाएगा जिसमें शहर के समस्त ड्रेनेज एवं वाटर पाइपलाइन, स्ट्रीट लाईट, शौचालय एवं पेयजल, वार्ड-सीमा आदि का विवरण होगा ।

Show More

Related Articles

Back to top button