अनपरा सोनभद्र। नगर पंचायत अनपरा द्वारा वार्ड नंबर 6 अटल नगर में औडी -सिंगरौली मुख्य मार्ग से सटे अनीता के घर तक कच्चे सड़क पर 26 लाख 55000 की लागत से बनने वाले सीसी रोड का निर्माण से पहले मंगलवार को अध्यक्ष विश्राम प्रसाद बैसवार व अधिशासी अधिकारी ऋचा यादव ने नारियल तोड़कर कुदाल से मिटी खोदकर कार्य का आधारशिला रखा। ई ओ ऋचा यादव ने बताया इस वार्ड में अनुसूचित जाति के अलावे आदिवासी बनवासी निवास करते हैं,जहां सड़क की जरूरत थी, वार्ड सदस्य उर्मिला के मांग पर यह सड़क का आधारशिला आज रखी गई। जहां आगे नाली व रोशनी की व्यवस्था की जाएगी। इस अवसर पर अवर अभियंता रामाश्रय राम, इं मनोज गुप्ता, सभासद राम विशाल दुबे, समाजसेवी राजेश गुप्ता, रविशंकर श्रीवास्तव, पवन, अशोक सिंह, युवराज यादव, सुनीता सिंह,मनबसिया, देवी सभासद वार्ड नंबर 6 उर्मिला देवी आदि लोग मौजूद रहे।