दृढ इच्छा शक्ति से बड़ी से बड़ी मंजिल आसान - आर पी सिंह
हिंडालको रेणुसागर में ग्रामीण युवाओ के लिए "लक्ष्य लाइब्रेरी" का भव्य उद्घाटन
युनाइटेड भारत अनपरा सोनभद्र। जीवन में बिना लक्ष्य के सफलता हासिल करना मुश्किल है अगर कोई भी व्यक्ति सफलता हासिल करने का दृढ संकल्प लिया है तो असफलता आपको कभी भी मात नहीं दे सकती, बस जरुरत है कड़ी मेहनत करने की सफलता अपने आप मिलेगी, उक्त बाते बतौर मुख्य अतिथि हिंडालको के सीओओ एन नागेश ने आदित्य बिड़ला इंटर कालेज भवन में स्थित “लक्ष्य ” नामक लाइब्रेरी का फीता काटकर शुभारंभ करते हुये कहा, उन्होंने यह भी कहा कि लक्ष्य लाइब्रेरी के माध्यम से आस पास के युवा ग्रामीण प्रतिभागियों को किसी भी प्रतिस्पर्धा में मददगार होगा,इस लाइब्रेरी हेतु संस्थान पूर्ण रूप से सहयोग करेगा।
“लक्ष्य लाइब्रेरी” हेतु ऊँची सोच व अनोखी पहल के नायक हिंडालको रेणुसागर पावर डिवीज़न रेनुसागर के प्रमुख आर पी सिंह ने उपस्थित ग्रामीण जन प्रतिनिधियों, युवाओ व अन्य को सम्बोधित करते हुए कहा कि ग्रामीणांचल के बच्चों के भविष्य को उज्जवल बनाना हमारा लक्ष्य है उन्होंने कहा कि कठिन परिश्रम से ही सफलता मिलती है व्यक्ति कि दृढ इच्छा शक्ति बड़ी से बड़ी मंजिल को आसान बनाती है युवाओ में हमेसा जीत का जज्बा होना चाहिए तभी लक्ष्य की प्राप्ति होगी। रेणुसागर संस्थान प्रमुख ने यह भी कहा कि प्रतिभगियों को प्रतिस्पर्धा में सफल होने के लिए पुस्तकों एवं प्रतियोगी पत्रिकाओ का होना बहुत जरुरी होता है तभी हम रोजगार परक प्रतियोगिता के लक्ष्य को हासिल कर सकेंगे, इसी उद्देश्य से हमारा संस्थान ग्रामीण विकास विभाग के माध्यम से निःशुल्क “लक्ष्य लाइब्रेरी” का सृजन कर कड़ी प्रतिस्पर्धा के दौर में ग्रामीणों के जीवन स्तर को ऊँचा उठाने के लिये महत्वपूर्ण कदम उठाया है जो आगे चलकर ग्रामीणांचल के बच्चों के लिये वरदान साबित होगा। इस “लक्ष्य लाइब्रेरी” की स्थापना के महत्व को रेखांकित व संस्थान के मुखिया के सोच की प्रसंशा करते हुए हिंडालको एच आर क्लस्टर हेड जसवीर सिंह ने कहा कि लक्ष्य व स्वप्न में एक ही अंतर है लक्ष्य हम जग कर हासिल करते है और स्वप्न हम सोकर देखते है तथा उसे हम कड़ी मेहनत के बल पर पूरा करते है हमें उम्मीद है कि आने वाले समय में यह “लक्ष्य लाइब्रेरी” सुदूरवर्ती ग्रामीण अंचल के बच्चो के लिए वर्तमान प्रतिस्पर्धा के दौर में मील का पत्थर साबित होगा। उन्होंने यह भी कहा कि लाइब्रेरी” के द्वारा हम आत्मबुद्धि तथा आत्म परिष्कार कर सकते है, पुस्तकों से एक ऐसी ज्ञान धारा बहती है, जो हमारे ह्रदय और हमारे मस्तिष्क का विकास करती है। कार्यक्रम के प्रारंभ में रेनूसागर पावर डिवीज़न के यूनिट हेड आरपी सिंह, एचआर हेड शैलेश विक्रम सिंह व गुलशन तिवारी ने सभी मुख्य अतिथियो को बुके प्रदान कर स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन ग्रामीण विकास विभाग के अधिकारी अनिल झा ने किया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से तरंगिनी महिला मंडल रेणुकूट की प्रमुख लक्ष्मी नागेश, दिशिता महिला मंडल रेणुसागर की प्रमुख इन्दु सिंह, सैंथिल नाथ,सी एस सिंह, उज्जल केश, सुशांत नायक,रवि गुप्ता, जे पी नायक,शशि कुमार , मयंक श्रीवास्तव, नवीन्द्र पाठक, प्रणव सोनी सहित भारी संख्या में ग्रामीण एवं जन प्रतिनिधि उपस्थित थे ।