नव दिवसीय चल रहा श्री रामचरितमानस नवाह पाठ एव पूज्य विष्णु प्रिया द्वारा प्रवचन महायज्ञ सम्पन्न
युनाइटेड भारत सोनभद्र। रावटसगंज नगर के रामजानकी मंदिर अखाड़वा पोखरा नव दिवसीय चल रहा श्री रामचरितमानस नवाह पाठ महायज्ञ के अंतिम दिन सोमवार को पाठ के अंतिम दिन हवन पूजन कर भंडारे के साथ हुआ श्री रामचरित मानस नवा पाठ का समापन।
अयोध्या से चलकर आई विष्णु प्रिया शास्त्री व धर्मराज शास्त्री के नेतृत्व में श्रद्धालुओं को प्रवचन सुनाया जा रहा था जिनको
बतौर मुख्य अतिथि
मुख्य यजमान अरविंद कुमार देव पाण्डेय व
अध्यक्ष सन्तोष सिंह पटेल
आयोजक ने बताया कि श्रीराम नवा पाठ के चौपाई कथा प्रवचन के साथ आसपास के क्षेत्र में राम के जयकारों के साथ भुज उठा था जिसको लेकर आसपास के दर्जनों श्रद्धालुओं ने कथा वाचकों का अंग वस्त्र व मलप्पन कर सम्मानित कर विदाई किया इसी दौरान आसपास के दर्जनों गांव के सैकड़ो श्रद्धालुओं ने माता बहनों के साथ मंदिर परिसर में पहुंचकर हवन पूजन करने के उपरांत भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया इस मौके पर वरिष्ठ समाजसेवी राजा सिंह द्वारा प्रसाद वितरित कराकर श्रद्धालुओं का हौसला वर्धन किया इस मौके पर
कथा ब्यास अनूप पांडेय, अमरेश पांडे, अर्जुन पांडे, जगत कुमार चतुर्वेदी, दिलीप मिश्रा ,मनोरथ प्रसाद मिश्र मनीष अग्रहरि हित आदि लोग मौजूद रहे।