तीन अन्तर्राज्यीय गांजा तस्कर गिरफ्तार
लग्जरी कार सहित 291 किलो 100 ग्राम गांजा बरामद
गांजा की अनुमानित कीमत 30 लाख रुपये
संजय द्विवेदी की खास रिपोर्ट
सोनभद्र। पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश लखनऊ प्रशांत कुमार कुशल मार्गदर्शन में पुलिस अधीक्षक सोनभद्र, डॉ0 यशवीर सिंह के निर्देशन में जनपद में अवैध मादक पदार्थ शराब तस्करी करने वाले तस्करों के विरुद्ध चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय कालू सिंह व क्षेत्राधिकारी नगर राहुल पाण्डेय के नेतृत्व में यूपी एसटीएफ व थाना रॉबर्ट्सगंज पुलिस की संयुक्त टीम प्रभारी निरीक्षक शिवप्रताप वर्मा थाना रॉबर्ट्सगंज, जनपद सोनभद्र,एसटीएफ टीम उत्तर प्रदेश, लखनऊ , उप निरिक्षक राहुल पाण्डेय चौकी प्रभारी लोढ़ी थाना रॉबर्ट्सगंज, जनपद सोनभद्र , उप निरीक्षक राकेश कुमार सिंह, थाना रॉबर्ट्सगजं, जनपद सोनभद्र,
हेड कास्टेबल रविकान्त गौतम, कास्टेबल विजय कुमार, कास्टेबल संतोष कुमार, कास्टेबल अल्पित सोनकर, कास्टेबल आशीष कुमार, थाना रॉबर्ट्सगंज, जनपद सोनभद्र ने मुखबीर की सूचना पर
लोढ़ी टोल प्लाजा के पास से आज घेराबन्दी कर तीन अन्तर्राज्यीय गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया।उनके पास से तीन लग्जरी कार सहित कुल 291 किलो 100 ग्राम मादक पदार्थ गांजा बरामद किया गया।जमा तलाशी के दौरान चार मोबाइल फोन 1320 नगद रुपया मिला।वही गांजा की अनुमानित कीमत 30 लाख रुपये बताई जा रही है । पूछताछ के दौरान गाजा तस्करो की पहचान मो0 नौशाद पुत्र मो0 रिजवान अंसारी उर्फ मो0 वकिल निवासी हाउस नं0-105 रोड नं0-15ए बारा कालोनी आजाद नगर मानगो थाना मानगो जिला जमशेदपुर पूर्वी सिंहभुम जमशेदपुर झारखण्ड उम्र लगभग 33 वर्ष ।
,रवि बास्के पुत्र स्व0 कान्दरा बास्के निवासी हलुदबनी थाना पाटम्दा जिला पूर्वी सिंहभुम जमशेदपुर झारखण्ड उम्र लगभग 23 वर्ष व
मो0 इरशाद पुत्र मो0 रिजवान निवासी हाउस नं0-105 रोड नं0-15ए बारा कालोनी आजाद नगर मानगो थाना मानगो जिला जमशेदपुर पूर्वी सिंहभुम जमशेदपुर झारखण्ड उम्र लगभग 27 वर्ष प्रकाश में आया।बताते चले इस गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना रॉबर्ट्सगंज पर मु0अ0सं0 104/2024 धारा 419, 420, 467, 468, 471 भादवि व 8/20/29/60 एनडीपीएस एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है ।