गुरमा (सोनभद्र)। सदर विकास खण्ड क्षेत्र केवटा ग्राम सभा के समाजसेवी, मृदुभाषी शिक्षक संत कुमार पटेल शिक्षा मित्र का बुधवार अल सुबह इलाज के दौरान निधन की खबर से आस-पास के क्षेत्रों में शोक की लहर दौड़ गयी। संत कुमार पटेल एक समाजसेवी, मृदुभाषी, अध्यात्मिक शिक्षक के रुप में प्राथमिक विद्यालय केवटा अतरवास, बच्चों को पढ़ाने के साथ-साथ व्यवहार कुशल के साथ अध्यात्म अधिक रुचि रखते थे। कुछ दिनों से बीमार होने पर परिजनों ने वाराणसी से इलाज करा रहे थे इसी दौरान बुधवार को घर पर ही भोर में हालत गंभीर होने पर मौत हो गई। जिसकी जानकारी आस-पास क्षेत्रों में होने पर शोक की लहर दौड़ गई। शोक सप्तत परिजनों को ढाढस देने पहुंचे मारकुंडी के व्यापार मंडल गौतम शर्मा, श्रवरण कुमार पूर्व प्रधान, अशोक कुमार उर्फ गुड्डू, रवि कुमार, सभाजीत भारती, सुरेश गुप्ता, दिनेश कुमार इत्यादि लोगों ने शोक संवेदना व्यक्त कर ईश्वर से उनके आत्मा के शांति के लिए प्रार्थना किया।